जिला रिपोर्टर वेद प्रकाश देवांगन
सक्ती (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि दिनाक 03,03,2024 को सक्ति नगर में धर्म सेना का जिला कार्यकारणी की बैठक रखा गया। जिसमें शक्ति जिला के सभी विकासखंड के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। विगत कई वर्षो से चले आ रहे हिन्दू नव वर्ष की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा हुई।
आगामी 9 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया जाएगा जिसमें 150 गावों की मातृ शक्ति एवं युवाओं के द्वारा हिंदू नव वर्ष भव्य शोभायात्रा किया जायेगा । कार्यक्रम का समापन हनुमान चालीसा पाठ थाना परिषद स्थित हनुमान मंदिर में होगा तथा भंडारा प्रसाद वितरण किया जायेगा । बैठक में धर्म सेना जिला अध्यक्ष श्याम चौहान, जिला उपाध्यक्ष कौशल गबेल, दिलीप वर्मा, सचिन सोनी, सोनू जायसवाल, सूर्य प्रकाश गुप्ता, रोहित पटेल,विपिन पटेल, शिवनाथ बरेट, वासु बनाफर,जय सिंह धीरज ,ओम प्रकाश चौहान,साहिल गबेल, द्वारिका पांडे,पैरामेश्वर साहू, विपिन पटेल,राम अवतार,शिवनाथा बरेठ, सूरज देवगन नितेश, लखन नमदेव, चिंता मानी, रोशन राठौर, कैलाश बरेट, रामप्रसाद श्याम एवं अन्य उपस्थित थे।