छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
बाल दिवस पर बच्चों को खेल सामग्री और चाकलेट तथा बिस्कुट बांटी गई, बच्चों के चेहरे खिलखिला उठा ।
जांजगीर(सलवा जुडूम मीडिया आपको) छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दिनांक 14 नवंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , सहायकों, मितानिनों को सम्मानित किए जाने की परंपरा हैं । इसी तारतम्य में सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया । दिनांक 14 नवंबर , 2024 को जांजगीर-चांपा जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन परशुराम मार्ग स्थित भीमराव अम्बेडकर भवन , चांपा में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता-सुरेश पाण्डेय तथा अध्यक्षता श्रीमति अनिता अग्रवाल जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी थी ।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-आराधना तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस समारोह में जांजगीर-चांपा जिला के पांच ब्लांक के परियोजना के पांच-पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , मितानिनों तथा बाल दिवस पर उपस्थित प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, विभागीय योजनाओं के सफ़ल क्रिन्वावयन के साथ-साथ समन्वय, टीकाकरण स्वास्थ्य जांच श्रम, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड बनाना, जनगणना आदि कार्यो में उल्लेखनीय योगदान हेतु मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य तथा बेटी-बचाओ व बेटी-पढ़ाओ की नगर सह-संयोजिका श्रीमती संगीता-सुरेश पाण्डेय बहनजी तथा अनिता अग्रवाल ने उपस्थित सुपरवाईज़र को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर बम्हनीडीह-चांपा ब्लांक से मोहम्मद अहमद, जांजगीर तथा नवागढ़ विकास परियोजना अधिकारी विकास सिंह , पामगढ़ ब्लाक से परियोजना अधिकारी अनिता मिश्रा, बम्हनीडीह ब्लांक से श्रीमति अलका चंद्रा , बड़ी संख्या में प्रत्येक ब्लाक से पांच-पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा मितानिन सहभागी बनी । बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को खेल सामग्री अतिथियों द्वारा मंच पर आमंत्रित कर पुरस्कृत किया गया ।