छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
बलौदा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि, sp कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली टेबलेट, शिरफ के साथ 7 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपी मिलेस सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी तलवापारा जांजगीर, अल्ताफ अली उम्र 20 वर्ष निवासी मोदी चौक चांपा, थाना चांपा, संदीप देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी संजय नगर चांपा थाना चांपा, कृष्णा साहू उम्र 24 वर्ष निवासी पहरिया, करण कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी बगीचा पारा नैला चौकी नैला, राजू कहरा कहरा उम्र 32 वर्ष निवासी मंदिर के पीछे जांजगीर, हरीश पटेल उम्र 31 वर्ष, सालिया पर जावली थाना बाकी मोगरा, जिला कोरबा इन आरोपी के कब्जे से गवाहो के समक्ष 215 नग नशीली सीरप कीमती 38700/ रुपए 480 नग नशीली टेबलेट कीमती 4752/ रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त 3 नग मोटर सायकल कीमती 1,35,000/ रुपए 7 नग मोबाइल कीमती 52,000/ रुपए एवं नगदी रकम 1,68,500/ रुपए कुल जुमला कीमती 3,98,952/ रुपए बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध, अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 409/24 धारा 21 (ख), 22 NDPS ACT के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया प्रकरण की विवेचना जारी है।