स्व गुरुजी मोहित राम यादव 20 वी पुण्यतिथि 19 नवंबर दोपहर 2 बजे श्रद्धांजलि सभा; विभिन्न संस्था संगठन समिति नागरिकों को लेकर होगी जुलूस शोभा यात्रा, अखाड़ा तोड़े जाने पर एफआईआर की मांग का पुलिस को सौंपा जायेगा ज्ञापन,,,,,,

स्व गुरुजी मोहित राम यादव      20 वी पुण्यतिथि 19 नवंबर दोपहर 2 बजे श्रद्धांजलि सभा; विभिन्न संस्था संगठन समिति नागरिकों को लेकर होगी जुलूस शोभा यात्रा, अखाड़ा तोड़े जाने पर एफआईआर की मांग का पुलिस को सौंपा जायेगा ज्ञापन,,,,,,
स्व गुरुजी मोहित राम यादव      20 वी पुण्यतिथि 19 नवंबर दोपहर 2 बजे श्रद्धांजलि सभा; विभिन्न संस्था संगठन समिति नागरिकों को लेकर होगी जुलूस शोभा यात्रा, अखाड़ा तोड़े जाने पर एफआईआर की मांग का पुलिस को सौंपा जायेगा ज्ञापन,,,,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि कुश्ती कला व्यायाम की दिशा में 70 वर्षों से कार्य करने वाले चांपा नगर के नामचीन व्यक्तित्व स्व गुरुजी मोहित राम यादव के 20 वी पुण्यतिथि 19 नवंबर 2024पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डोगाघाट चांपा में किया गया है ।इस संबंध मे आयोजनकर्ता श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने बताया कि चांपा नगर का नाम कोसा कासा कंचन के साथ कुश्ती कला व्यायाम के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर है भी है इसे गौरव प्रदान करने वाले स्व गुरुजी मोहित राम यादव नेअपना संपूर्ण जीवन कुश्ती कला व्यायाम के क्षेत्र में न्योछावर कर दिया था राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता कराकर चांपा में मोहित राम यादव ने नगर का नाम भारत देश के अखाड़े तक प्रसिद्धी दिलाई थी आजीवन कुश्ती व्यायाम कला के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित करने वाले स्व गुरुजी मोहित राम यादव का देहावसान 19 नवंबर 2004 को हुआ तब से लेकर उनकी याद में श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति द्वारा उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती रही है किंतु इस वर्ष उनकी पुण्यतिथि श्री हनुमान अखाड़ा के बगैर मनाई जाएगी क्योंकि श्री यादव ने जिस अखाड़े की स्थापना 70 वर्ष पूर्व की थी उसे अवैध रूप से डोंगाघाट मंदिर के महंत व स्वयंभू समिति सदस्यों द्वारा तोड़ दिया गया है अब यह श्रद्धांजलि सभा उनकी याद में डोगाघाट परिसर पर आयोजित की जाएगी श्रद्धांजलि सभा के पश्चात विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर चांपा नगर मे जुलूस शोभा यात्रा हनुमान चालीसा का पाठन करते हुए डोगाघाट चौक से सदर बाजार समलेश्वरी मंदिर देवांगन पारा हनुमान चौक बापू बालोद्यान थाना चौक शहीद स्मारक के पास सामूहिक हनुमान चालीसा पठन के साथ होगा इस अवसर पर जुलूस शोभायात्रा में शामिल विभिन्न संस्था संगठन नागरिकों की ओर से प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अखाड़ा तोड़ने वालो पर एफआईआर की मांग का ज्ञापन एसडीओ पुलिस को सौपा जायेगा। श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने चांपा नगर की जनता सहित सभी सामाजिक सांस्कृतिक खेल संस्था संगठन से जुड़े लोगों से जुलूस शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है।