क्षेत्रीय सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े तथा डॉ धनेश्वरी जागृति ने स्व सहोद्रा राठौर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर, शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की,,,

क्षेत्रीय सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े तथा डॉ धनेश्वरी जागृति ने स्व सहोद्रा राठौर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर, शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की,,,
क्षेत्रीय सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े तथा डॉ धनेश्वरी जागृति ने स्व सहोद्रा राठौर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर, शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि सारा गांव मार्ग पर स्थित ग्राम कोसमंदा के प्रतिष्ठित डॉक्टर महेश राठौर जी की अर्द्धांगिनी तथा धर्म परायण महिला स्वर्गीय श्रीमिति सहोद्रा राठौर जी के दशगात्र कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा लोकसभा की सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े, भाजपा महिला मोर्चा जांजगीर-चांपा की मीडिया प्रभारी डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक , डॉ बृजमोहन जागृति शिशु रोग विशेषज्ञ बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सालय चांपा सहित अन्यान्न्य बंधु-बांधव शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए ।

*सलवा जुडूम पोर्टल न्यूज़-24 परिवार ने मृतात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।*

भूपेंद्र देवांगन सलवा जुड़ूम मीडिया के लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल न्यूज़-24 तथा सहयोगी शशिभूषण सोनी ने कहा कि ममतामयी मां श्रीमति सहोद्रा राठौर का इस नश्वर संसार से जाना दुःखद घटना हैं । परम पिता श्री परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को चीर शांति प्रदान कर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन और वहन करने की शक्ति प्रदान करे। शशिभूषण सोनी ने कहा कि ह्रदय विदारक शून्यता-सा सन्नाटा राठौर घर-परिवार में पसरा छाया हुआ हैं , ऐसे अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि अर्पित करने श्रीमति कमलेश जांगड़े सासंद जांजगीर-चांपा लोकसभा तथा श्रीमति डॉ धनेश्वरी जागृति सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक बहनजी सहित अन्यान्न्य लोगों का शोक-संवेदना व्यक्त करना जायज़ हैं । ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति और शांति प्रदान करे। ॐ शान्ति! ॐ शान्ति !!