*स्वर्गी गुरुजी मोहित राम यादव पहलवान द्वारा स्थापित, श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा, तथाकथित समिती द्वारा ध्वस्त किए जाने के विरोध में, स्वामी सुरेंद्र नाथ जी के मार्गदर्शन में, रैली निकालकर, पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया…!!*

*स्वर्गी गुरुजी मोहित राम यादव पहलवान द्वारा स्थापित, श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा, तथाकथित समिती द्वारा ध्वस्त किए जाने के विरोध में, स्वामी सुरेंद्र नाथ जी के मार्गदर्शन में, रैली निकालकर, पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया…!!*
*स्वर्गी गुरुजी मोहित राम यादव पहलवान द्वारा स्थापित, श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा, तथाकथित समिती द्वारा ध्वस्त किए जाने के विरोध में, स्वामी सुरेंद्र नाथ जी के मार्गदर्शन में, रैली निकालकर, पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया…!!*

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि चाम्पा के प्राचीन धरोहर, श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा, का स्थापना स्व. गुरुजी मोहित राम यादव पहलवान द्वारा 72 वर्ष पूर्व, संत श्री बालमुकुंद जी (तपसी महाराज) के निर्देश पर किया गया था। जिस अखाड़े के निर्माण के लिए तपसी महराज जी ने ही जमीन दी थी, उस व्यायाम शाला को, चांपा डोंगाघाट हनुमान मंदिर के महंत सहित स्वयंभू समिति के सदस्यों द्वारा गैरकानूनी ढंग से ध्वस्त कर दिया गया।

अखाड़े का ताला तोड़कर, हनुमान जी की मूर्ति, स्व.गुरुजी मोहित राम यादव जी के मूर्ति के साथ-साथ व्यायाम सामग्रियों को अपमानजनक ढ़ंग से नुकसान पहुंचाया गया। आश्चर्यजनक रूप से, ये स्वयंभू समिति बन गई, महंत भी प्रगट कर दिया गया, और गैरकानूनी तरीके से अखाड़े हो ध्वस्त कर, उस भूमि का व्यवसायिकरण करने की साजिश की गई। जिसकी शिकायत पुलिस को एक महीने पहले की गई थी, किन्तु आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे जनता में, न सिर्फ समिति के प्रति बल्कि पुलिस प्रशासन के द्वारा इस मामले को अनदेखा करने को लेकर भी रोष व्याप्त है। इसके विरोध में आज रैली के रूप में श्रद्धांजलि शोभायात्रा निकाली गई।

आज 19 नवम्बर को स्व. गुरुजी मोहित राम यादव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर, अखाड़ा के अध्यक्ष श्री गिरधारी यादव जी के आग्रह पर महाकाली संगठन की ओर से परम् पूज्य संत स्वामी सुरेंद्र नाथ जी ने चाम्पा पहुँचकर अपना समर्थन दिया, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दे कि अखाड़ा ध्वस्त किये जाने के विरोध में रैली के रूप में श्रद्धांजलि शोभायात्रा निकाल कर, पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। शोभायात्रा स्वामी जी के संरक्षण और मार्गदर्शन में, महाकाली संगठन के जिला अध्यक्ष लेखराम देवांगन जी के नेतृत्व में निकाला गया, स्वामी जी की अगुआई में डीएसपी साहब को ज्ञापन सौंपते हुए, समिति के कृत्यों की जांच कर, जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की गई, डीएसपी साहब द्वारा स्वामी जी के समक्ष एक महीने के अंदर जांच कर, न्यायसंगत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

इस श्रद्धांजलि शोभायात्रा में महाकाली संगठन के, प्रदेश महामंत्री सीमांक राठौर, जिला महामंत्री पारस राठौर, जिला महामंत्री सिद्धार्थ राठौर, कुश्ती सम्राट पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सुजीत राठौर, समाजिक कार्यकर्ता व युवा भाजपा नेता प्रदीप राठौर के साथ, सुधीर, छभी,शेखर, सौरभ,गौरव, आशीष, बृजेश, नितेश, पार्थ, अंकुश, सुजल, छोटू, अराध्य,सूर्यांश, प्रशंक, वैभव, राम, पंकज, निखिल, सागर, नवीन अवनीश, जतिन, मनोज, सोमेंद्र, समीर, रवि, अमन, उत्तम, दीपक, चंदू, देव, अविनाश प्रज्वल, कीर्तन, कवि, सन्नू, मनीष, तुषार, आलोक, हर्षित, बिट्टू, प्रांशु, और युवाओं की विशाल भीड़ शामिल हुई।