मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ इंडिया मॉडलिंग 2024

मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ इंडिया मॉडलिंग 2024 21.1.2024 रायपुर कलर्स मॉल में मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ मॉडलिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के अनेक शहर के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे जांजगीर-चाँपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य गौरव जायसवाल ने बेस्ट फिजिक् अवार्ड प्राप्त करके जांजगीर-चांपा का नाम रोशन किया। हल्क फिटनेस क्लब के कोच किशन वर्मा एवं कैलाश वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस मॉडलिंग फिटनेस मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग में लगातार अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले के साथ साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन कर रहे हैं।हल्क फिटनेस क्लब इनकी उपलब्धि से गौरवान्वित है।