महाराष्ट्र – मध्य प्रदेश वेस्ट ज़ोन नेशनल रॉ बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप
का आयोजन
महाराष्ट्र के नासिक में कराया गया था जिसमें भारत के अनेक शहरों से कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें महिला श्रेणी में ओमी यादव ने कांस्य पदक 🇮🇳🏆🥉प्राप्त करके जांजगीर-चांपा का नाम रोशन किया। हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग और मॉडलिंग में लगातार अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
हल्क फिटनेस क्लब परिवार इनकी उपलब्धि से गौरवान्वित है।