संभागीय अग्रवाल महिला समिति बिलासपुर के द्वारा प्रतिवर्ष मानसून के आगाज के साथ किया वृक्षारोपण,,,

संभागीय अग्रवाल महिला समिति बिलासपुर के द्वारा प्रतिवर्ष मानसून के आगाज  के साथ किया वृक्षारोपण,,,
संभागीय अग्रवाल महिला समिति बिलासपुर के द्वारा प्रतिवर्ष मानसून के आगाज  के साथ किया वृक्षारोपण,,,

चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन

बिलासपुर (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि इसी कड़ी में 30 जून रविवार को अग्रवाल सभा द्वारा संचालित अग्रसेन गौशाला कनबेरी में वृहद रूप में फलदार पौधारोपण किया गया । संभागीय महिला समिति अध्यक्षा श्री मती उमा बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आम ,अमरूद,

आंवाला , जामुन ,नींबू, पपीता, बेल, सीताफल, काजू ,बादाम, नीम, पीपल, बरगद, अशोक ,लक्ष्मी तरु आदि विभिन्न प्रकार के 70- 80 पेड़ लगाए गए , गौशाला में पौधे लगाने के पीछे का हमारा पवित्र उद्देश्य यह है कि यहां हमें गौ माता की सेवा का मौका भी मिल जाता है और गौशाला समिति लगाए हुए पौधों की देखभाल भी बहुत अच्छे से करती है। सभी बहनों ने गौ माता को हरा चारा, गुड़, केला, रोटी खिलाया । कुछ बहनों ने तो बड़े ही श्रद्धा से गुड़ की सवामणि भी लगाई।गौशाला अध्यक्ष श्री जयंत जी अग्रवाल के सहयोग से आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल जी ,, माता माधवी देवी गौशाला समिति के अध्यक्ष श्री शंकर लाल जी अग्रवाल, अग्रसेन कॉलेज अध्यक्ष श्री सुनील जैन जी, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गोयल जी, संभागीय महिला समिति सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल जी एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण सहयोग दिया एवं अपनी सतत सहभागिता निभाई। जैन भैया की सक्रियता और सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। संभागीय अग्रवाल महिला समिति गौशाला समिति और अग्रवाल सभा का सादर धन्यवाद करती है।