सक्ति से CHO अनुपमा जलतारे का अपहरण की कहानी निकली झूठी, खुद रची साजिश,,,

सक्ति से CHO अनुपमा जलतारे का अपहरण की कहानी निकली झूठी, खुद रची साजिश,,,
सक्ति से CHO अनुपमा जलतारे का अपहरण की कहानी निकली झूठी, खुद रची साजिश,,,

चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन

सक्ति (सलवा जुड़ूम मीडिया) आपको बता दें कि महिला CHO अनुपमा जलतारे किडनैपिंग मामला कल दिन भर सुर्खियों में रहा। कई घंटे की मसक्कत के बाद सक्ती पुलिस ने महेंद्र जांगडे पिता राजेंद्र जांगडे उम्र 28 वर्ष निवासी कोरबा और अनुपमा जलतारे पिता रामनाथ जलतारे निवासी चिस्दा जिला सक्ती को होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर से बरामद कर लिया।पुलिस की पूछताछ में CHO अनुपमा जलतारे बताया कि उसने अपने प्रेमी महेन्द्र जांगडे को कोरबा से चौपाटी सक्ती के पास बुलाया और शाजिश के तहत अपने छोटे भाई कालेश्वर को ठण्डा पानी लाने के बहाने भेज कर प्रेमी महेन्द्र जांगडे के साथ बाईक में बैठकर बिलासपुर चली गई।प्लान के मुताबिक महेन्द्र जांगडे ने अनुपमा के मोबाइल से डेगम्बर को फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी और फिरौती नहीं देने पर हत्या कर लाश को बोरी में भर कर भेजने की धमकी दी। फर्जी अपहरण को वास्तविक बनाने के लिए अनुपमा ने भी भाई को रोते हुये अपने आपको परेशान होने की बात कही। अनुपमा जलतारे जानती थी कि उनके घर वाले 15 लाख की ब्यवस्था नहीं कर पायेंगे फिर एक दो दिन बाद प्रेमी महेंद्र जांगडे के साथ घर आती और बताती कि महेन्द्र जांगड़े ने फिरौती देकर उसे छुडवाया है। ऐसा करने से घर वालो की नजरो मे महेंद्र जांगडे हीरो बन जाता और परिजनों को कह कर अपने आशिक महेंद्र जांगड़े से शादी कर लेती।दोनो अपनी शाजिश में कामयाब हो पाते उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए और अब इस प्रकरण में धारा 120 (बी), 384 भादवि के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।