चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन
बिलासपुर (सलवा जुड़ूम मीडिया) आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के मस्तूरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, बंद कमरे में सो रही बच्ची आधी रात अचानक गायब हो गई, घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की तलाश शुरू की,पुलिस पूछताछ में पता चला कि नवजात बच्ची अपने मां के साथ कमरे में सोई हुई थी, इसी दौरान जब रात में मां उठी और देखी तो बच्ची गायब थी, जबकि दरवाजा अंदर से ही बंद था, इस चौकाने वाली घटना के बाद पुलिस भी हैरान रह गई और जांच करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की, इसी बीच बच्ची का शव कुएं में मिला, पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच कर रही है, दरअसल, मस्तूरी के किरारी गांव का ये पूरा मामला है, करण गोयल और हसीन गोयल बच्ची के माता पिता है, 24 दिनों पहले ही बच्ची का जन्म हुआ था, महिला की दो बच्चियां और है, बीते रविवार 30 जून को खाना खाने के बाद पूरा परिवार उसी कमरे में सो रहा था और कमरा अंदर से बंद था, रात में महिला अपने बच्ची को दूध पिलाने उठी तो देखी कि दरवाजा अन्दर से बंद है और बच्ची पलंग से गायब है, इस बात की जानकारी उसने सो रहे अपने पति व परिजनों को दी, सभी उठे और बच्ची को खोजने लगे, लेकिन घर में कहीं पर भी बच्ची नहीं मिली, इधर, ये बात जब गांव में फैली तो सनसनी मच गई, कोई कहने लगा कि बच्ची को भूत उठा कर ले गया है, तो किसी ने कहा बच्ची का अपहरण हो गया है, पुलिस भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और बच्ची की तलाश में जुट गई, तलाशी के दौरान बच्ची का शव घर के पास कुएं में मिला, जिसके बाद परिजनों में चिख-पुकार मच गई, फिलहाल बच्ची को किसी ने क्यों मारा और उसकी मंसा क्या थी इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, मामला अभी भी अनसुलझा है।