खोखरा में राम मंदिर से नव युवक भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम निकाली गई जगन्नाथ भगवान की शोभा यात्रा,,,

खोखरा में राम मंदिर से नव युवक भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम निकाली गई जगन्नाथ भगवान की शोभा यात्रा,,,
खोखरा में राम मंदिर से नव युवक भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम निकाली गई जगन्नाथ भगवान की शोभा यात्रा,,,

चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन

जांजगीर-चांपा(सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि खोखरा में राम मंदिर से बड़े ही धूमधाम से जगन्नाथ भगवान की शोभायात्रा निकाली गई जहां घरों घर से पुष्प वर्षा धूप दीप नारियल आरती प्रसाद अर्पण कर अपने अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। वहीं युवाओं में हर्ष उत्साह देखा गया। रथ में गुथे से रस्सी खींच कर और पीछे से धकेल कर कदम कदम पर मिलने वाली पुण्य का भागीदार बने। जगन्नाथ भगवान की जय जयकारा लगाते हुए पूरे गांव में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे पुजारी वीरू चतुर्वेदी जी और प्रमुख रुप से मनहरण वंदना थवाईत,पवन चतुर्वेदी,मनोज थवाईत (गद्दु )धनराज थवाईत,रिकू राठौर,सुभाष थवाईत पिंकू राठौर राजेन्द्र पाण्डेय,अभिज्ञान पाण्डेय, पवन देवांगन बसंत देवांगन आयुष देवांगन,हरनारायण देवांगन अश्वनी दुबे सहदेव बरेठ,अभिषेक चतुर्वेदी,पप्पू राठौर,कोमल,राजकुमार,कान्हा,प्रार्थना एवं माया थवाईत सेवारत थे।