नारायणपुर में धर्मांतरण किए जाने के विरोध मे सर्व हिंदू समाज द्वारा धरना प्रदर्शन- मंजुषा पाटले

नारायणपुर में धर्मांतरण किए जाने के विरोध मे सर्व हिंदू समाज द्वारा धरना प्रदर्शन- मंजुषा पाटले
नारायणपुर में धर्मांतरण किए जाने के विरोध मे सर्व हिंदू समाज द्वारा धरना प्रदर्शन- मंजुषा पाटले

जांजगीर| नारायणपुर में हो रहे धर्मांतरण के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन में मंजुषा पाटले विभाग सह मंत्री कोरबा विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा नेत्री की सहभागिता रही।
धर्मांतरण के विरुद्ध शंखनाद हिंदुओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ धरना जो कि धर्मांतरित ईसाइयों के भीड़ ने जनजाति समाज के लोगों पर जानलेवा हमला किया धर्मांतरण देश के लिए नासूर है इसलिए इसका मैं विरोध करती हूं।
मंजूषा पाटले ने कहा तेजस्वी वाणी में-कंधे से ऊंची छाती नहीं होती
धर्म से बड़ा कोई जाति नहीं होती।।
आज मैं अमुक अनेक जाति का हूं कहते हैं लोग, मुझसे भी पूछते हैं मेरी जाती हिंदू ही जानती हूं मेरे एक-एक रक्त की बूंद में हिंदू हिंदुत्व बसा है और मैं अंतिम सांस तक हिंदुत्व की लड़ाई लड़ती रहूंगी।जातियों में बांट कर हमारे हिंदुत्व को तोड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है, इसके लिए पूरी मिसनरी की ताकत लगी हुई है और इसके लिए हमको जागना होगा हमारी धर्म की रक्षा के लिए एक होकर रहना होगा आपसी भाईचारा को कायम करना होगा।तभी हमारा हिंदू और हमारा हिंदुस्तान सुरक्षित रह सकता है।
आचार विचार आचरण अनुभूति हमारी सकारात्मक हो तभी धर्मांतरण रुकेगा। संगठन की कमी और जनजाति के लोगों पर दबाव ,प्रलोभन,भोलेपन,आपसी मतभेद के कारण यह सब हो रहा है। कुछ कटे हैं कुछ पटे हैं अलग-अलग बिंदु में सभी बैठे हैं।
संगठित होना होगा धर्म की रक्षा करनी होगी तभी भारतीय संस्कृति सुरक्षित रहेगा। ध्यान रहे मंजूषा पाटले की लोकप्रियता युवा वर्ग में एवम सभी वर्गों में युवा नेत्री के रूप में सामने आती दिख रही है l