शिक्षाकर्मियों की भर्ती में गड़बड़ी पर हुई शिकायत,,,

शिक्षाकर्मियों की भर्ती में गड़बड़ी पर हुई शिकायत,,,
शिक्षाकर्मियों की भर्ती में गड़बड़ी पर हुई शिकायत,,,

सिटी रिपोर्टर केशव साहू

कोरबा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि कोरबा जिले में जनपदों के माध्यम से की गई शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की भर्ती में हुई गड़बडिय़ां जनपद से लेकर शिक्षा विभाग के गलियारे तक सुर्खियां बनी हुई हैं। चयन समिति में शामिल रहे लोगों पर भी सवाल उठ रहे हैं।पिछले दिनों ही इस तरह के मामले कोरबा जनपद में सामने आए थे और कटघोरा जनपद से सूचना का अधिकार में जानकारी दी गई कि पुराना भवन ध्वस्त होने से शिक्षाकर्मी भर्ती के रिकार्ड नष्ट हो गए हैं तो वहीं जनपद पोड़ी उपरोड़ा से जवाब मिला कि रिकॉर्डों को दीमक ने नष्ट कर दिया है। इधर दूसरी तरफ आरटीआई कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार साहू के द्वारा हासिल की गई जानकारियों के आधार पर कोरबा जनपद से वित्तीय वर्ष 2007 में भर्ती हुए शिक्षाकर्मी वर्ग -3 के तीन अन्य अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को प्रेषित की गई है।कोरबा जनपद में शिक्षक कु. रमला कंवर पिता शंकर सिंह कंवर, रामकुमारी साहू /तिहारूराम साहू के वर्तमान में दस्तावेज सेवा पुस्तिका से गायब हैं और रामकुमारी का अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी होना बताया गया है। शिक्षाकर्मी वर्ग 3 मेषराम पटेल/पुनाराम पटेल की नियुक्ति पर भी सवाल उठा है और दस्तावेज गायब हैं।लदेर बाबू की अभिरक्षा में थे सारे दस्तावेजजितेन्द्र साहू ने बताया कि चूंकि शिक्षक नियुक्ति जनपद पंचायत से हुई है। जनपद कोरबा के सहायक ग्रेड 2 अमृत लदेर की अभिरक्षा में शिक्षा कर्मियों की जानकारियां रखी गई थी।वर्तमान में इंदिरा भगत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कोरबा में पदस्थ हैं। अभ्यर्थी के नियुक्ति के संबंध में रिकॉर्ड में नियुक्ति से सम्मिलित अंतिम दस्तावेजों को नस्तीबद्ध कर विभाग में सुरक्षित रखा जाना होता है। मामले में घोर अनियमितता का अंदेशा है। विभाग के द्वारा यदि इस विषय को गंभीरता से लिया जाता है तो कु.रमला कंवर, रामकुमारी साहू, मेषराम पटेल की नियुक्ति पूरी तरह से फर्जी साबित होगी एवं इस नियुक्ति में कई अधिकारियों के हाथ भी फंसे हुए मिलेंगे।