जांजगीर| सीमांक एवं प्रथम द्वारा रविवार को नव वर्ष के अवसर पर खोखरा के आश्रम में भोजन का व्यवस्था किया गया । उन्होंने अपने विचारो में कहा कि नव वर्ष सभी अपनो के साथ तो मनाते ही है, यहा इनके बीच मनाने में अलग ही आनंद प्राप्त हुआ । मौके पर आयुष शुक्ला, निमिष शुक्ला, साहिल साहू ने भी पूरा सहयोग किया ।