नव वर्ष के अवसर पर प्रथम और सीमांक ने आश्रम में खिलाया खाना और कम्बल वितरण किया

नव वर्ष के अवसर पर प्रथम और सीमांक ने आश्रम में खिलाया खाना और कम्बल वितरण किया
नव वर्ष के अवसर पर प्रथम और सीमांक ने आश्रम में खिलाया खाना और कम्बल वितरण किया

जांजगीर| सीमांक एवं प्रथम द्वारा रविवार को नव वर्ष के अवसर पर खोखरा के आश्रम में भोजन का व्यवस्था किया गया । उन्होंने अपने विचारो में कहा कि नव वर्ष सभी अपनो के साथ तो मनाते ही है, यहा इनके बीच मनाने में अलग ही आनंद प्राप्त हुआ । मौके पर आयुष शुक्ला, निमिष शुक्ला, साहिल साहू ने भी पूरा सहयोग किया ।