छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला जांजगीर चांपा का नव वर्ष मिलन समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला जांजगीर चांपा का नव वर्ष मिलन समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला जांजगीर चांपा का नव वर्ष मिलन समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ ।

जांजगीर| छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का नव वर्ष मिलन समारोह लिंक रोड जांजगीर स्थित आशीर्वाद भवन में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत मां काली उपासक एवं समाजसेवक गुरूजी सनत राठौर जी तथा अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव इंजिनियर रवि पाण्डे जी ने किया। श्री अवधेश कुमार राठौर प्रदेश प्रतिनिधि छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ तथा जांजगीर जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी कैलाश कश्यप इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। इस समारोह में छालीवुड कलाकार सूरज श्रीवास एवं लोक गायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे की विशेष उपस्थिति व अपने लोक गीतों से समा बांध दिया। लोग मंत्रमुग्ध हो उन्हें सुनते रहे।

अपने मंचीय उद्बोधन में श्री अवधेश राठौर ने वर्तमान परिदृश्य में संघ की आवश्यकता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर रवि पाण्डे ने नेतृत्व के गुणों पर प्रकाश डालते हुए मुखिया को सब को साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होंने सूरज का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का सम्मान उसकी उपयोगिता के आधार पर होता है साथ ही उन्होंने शिक्षको की जायज मांगों में उनका समर्थन करने की बात कही। मुख्य अतिथि की आसंदी से सनत राठौर ने संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने रामायण काल में राम द्वारा वानर सेना गठन एवं वानरों के सहयोग से लंका विजय की कथा को बताते हुए कहा कि कलयुग में सिर्फ संघ में ही शक्ति होती है।

कार्यक्रम में मंच संचालन शरद राठौर (कार्यकारी जिलाअध्यक्ष) तथा आभार प्रदर्शन( जिलाध्यक्ष) ,विकास सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कोषाध्यक्ष अखिलेश राठौर, देवेंद्र साहू, लक्ष्मी देवांगन, रामनरेश राठौर हरनारायण यादव, राकेश तिवारी, (ब्लॉक अध्यक्ष गण ) सुखदेव सूर्या, पुनीत मधुकर, जयंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, पुरषोत्तम कश्यप, श्री मती रमेश कारके, ज्योति तिवारी, सहित जिले एवं ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शरद राठौर, अखिलेश राठौर,रामनरेश राठौर, सुखदेव सूर्या, हरनारायण यादव, राकेश तिवारी, देवेंद्र साहू, जयंत सिंह क्षत्रिय, वीरेंद्र कश्यप, पुनीत मधुकर, वीरेंद्र राय, पुरषोत्तम कश्यप, लक्ष्मी देवांगन, अजय तिवारी, मनोज कुमार रोहिदास, दिनेश्वर शुक्ला, प्रमोद कुमार टंडन, श्रीमती रमेश कारके, ज्योति तिवारी, लोमश श्रीवास, मनिंद्र पांडे, दिग्विजय सिंह, आशीष सिंह, राजेश तंबोली, देवलाल साहू, पुष्पा सूर्यवंशी, सरिता राठौर, पुष्पलता राठौर, छबीलाल कौशिक, नरेश कुमार चौहान, नरोत्तम कुर्रे, दिनेश कुमार साहू, राजकुमार तिवारी, संतराम साहू, शुकलाल साहू, यशवंत कश्यप शत्रुहान कश्यप, सतिश कश्यप, छत राम देवांगन, चित्रभान सिंह, संतोष सिंह, विजय कुमार बंजारे, संतोष कुमार जगत, मनोज पटेल, सुरेश एक्का, प्रदोष शर्मा, लक्ष्मण कश्यप, दीपक कुमार कश्यप, श्रीमती संध्या सिंह, दुर्गा पटेल, श्रीमती प्रीति शर्मा, प्रभा पटेल, शारदा राठौर, ज्ञानेश्वरी भैना, गायत्री साहू, दिलीप कुमार साहू, सेवक राठौर, देवेंद्र कुमार बरेट, प्रमित सिंह, शेष नारायण राठौर, संजय खरे, संतोष चौरागढ़े, नरेंद्र कुमार राठौर, रुद्र प्रताप सिंह, सारिका सिंह चंदेल, मधु राठौर, ज्योति भारद्वाज, सीखा टंडन, संध्या लाठिया, सुषमा राठौर, उत्तरा सूर्यवंशी, हेमलता पुष्पा, विश्वनाथ कश्यप, राधेलाल नामदेव, रोहित टंडन उपस्थित रहे।