चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन
धमतरी (सालवा जुडूम न्यूज) आपको बता दे कि जिले में सामान्य सभा की बैठक में जमकर हंगामा हो गया। जिला पंचायत की बैठक में पंचायत सदस्य ने चेंबर के अंदर ही खुद पर मिट्टी का तेल डाल दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया। विपक्षी सदस्य खूबलाल धुर्वे का आरोप है कि उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है। इसी दौरान 15वें वित्त राशि के वितरण को लेकर सदस्यों ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के ऊपर भेदभाव और भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया है। बैठक के दौरान ही अचानक खुद पर डाला मिट्टी तेल गुरुवार को धमतरी के जिला पंचायत की सामान्य सभा चल रही थी। तभी अचानक पंचायत सदस्य खूबलाल धुर्वे ने अपने चेंबर के नीचे रखे मिट्टी-तेल से भरे केन को उठा लिया
और खुद पर उड़ेल लिया। मिट्टी तेल उड़ेलते हुए वे चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं होता। मेरे कारण जनता परेशान हों रही है मुझे माचिस मार दो। पुलिस ने हिरासत में लिया, ऑफिस के अंदर बैठक के दौरान खुद पर मिट्टी तेल डालने से वहां बैठे सदस्यों में भी अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने खूबलाल धुर्वे को पकड़ लिया। किसी तरह उन्हें माचिस मारने से रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान पुलिस भी वहां पहुंच गया और उसे हिरासत में लेते हुए पहले अस्पताल ले जाया गया है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जिला पंचायत सदस्य ने आगे कहा कि हम भी अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर आए हैं और जनता की अपेक्षा है कि गांवों में भी विकास कार्य हो, लेकिन यहां जिला पंचायत में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की मनमानी चल रही है। 15वें वित्त की राशि वितरण के मामले में उन्हें सिर्फ ₹5-5 लाख रुपए दिया जा रहा है। इतना कहने के बाद उन्होंने हंगामा कर दिया।