*एक इंजीनियर ने, जन सेवा कर कुछ ही वर्षों में जनता के बीच ऐसी लोकप्रियता हासिल की है, कि यदि कॉंग्रेस ने टिकिट दिया तो, जैजैपुर विधानसभा की सीट पर कांग्रेस को जीत मिलना सुनिश्चित है.!*

*एक इंजीनियर ने, जन सेवा कर कुछ ही वर्षों में जनता के बीच ऐसी लोकप्रियता हासिल की है, कि यदि कॉंग्रेस ने टिकिट दिया तो, जैजैपुर विधानसभा की सीट पर कांग्रेस को जीत मिलना सुनिश्चित है.!*
*एक इंजीनियर ने, जन सेवा कर कुछ ही वर्षों में जनता के बीच ऐसी लोकप्रियता हासिल की है, कि यदि कॉंग्रेस ने टिकिट दिया तो, जैजैपुर विधानसभा की सीट पर कांग्रेस को जीत मिलना सुनिश्चित है.!*

चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन

जैजैपुर (सलवा जुडूम न्यूज) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच हर पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर सतर्कता बरत रही हैं, और टिकट हासिल करने  की जद्दोजहद हर नेता कर रहा है, चुनावों की इस गहमागहमी में हम बात करें, विधानसभा सीट जैजैपुर की, तो अनिल चंद्रा जो काँग्रेस के दमदार नेता हैं, वैसे तो उनका राजनीतिक सफ़र बहुत लंबा नहीं, लेकिन एक युवा जो पेशे से इंजीनियर है, राजनीति में कदम रखते ही लड़खड़ा गया लेकिन सम्भला तो ऐसा कि बहुत कम समय में ही लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली।राजनीति की डगर इतनी आसान नहीं लोगों को वर्षों लग जाते हैं अपनी पहचान बनाने में, लेकिन अनिल चंद्रा ने अपनी मेहनत और लोगों की सेवा में समर्पण के भाव से काम कर बहुत कम समय में जो जनाधार हासिल किया है, वो प्रसंशनीय है, उनकी लोकप्रियता उन्हें अवश्य विजय दिलाएगी।       

दरअसल चुनावी माहौल में हमारी टीम भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर लोगों के बीच जनप्रिय नेता की तलाश करने में जुटी है, इसी परिप्रेक्ष्य में जैजैपुर विधानसभा के सर्वे में हमने पाया कि यहां भाजपा, बसपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर कांटे की टक्कर है, लेकिन उभरता युवा नेता अनिल चंद्रा एक ऐसा चेहरा है, जिस पर कांग्रेस को भरोसा करना चाहिए। कारण स्थानीय लोगों में जो लोकप्रियता चंद्रा जी को प्राप्त है, वो किसी अन्य नेता में देखने को नहीं मिला।      

छात्र संघ के अध्यक्ष पद से राजनीति शुरू करने वाले अनिल चंद्रा एक ऐसा नाम है, जो सोशल इंजीनियरिंग में भी अपनी छाप छोड़ता है। यूँ तो हर पार्टी चंद्रा समाज के नेता को ही टिकिट देना चाहती है, वो भाजपा हो या बसपा, या कांग्रेस। इसीलिए हमारा दावा है कि यदि कॉंग्रेस पार्टी अनिल चंद्रा को जैजैपुर विधानसभा से टिकिट देती है, तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है, अनिल चंद्रा के अलावा कोई और नेता ये सीट निकाल ही नहीं सकता।ये हम नहीं कह रहे, ये जैजैपुर की जनता की आवाज है।        

अनिल चंद्रा अपनी कर्तव्यपरायणता और जुझारू व्यक्तित्व और लोगों की सेवा के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को समझकर उनकी सेवा की है, यही जुझारूपन और जनता के लिए समर्पण उन्हें जनता का चहेता बनाता है।यदि पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित करती है, उन्हें टिकट देती है तो कांग्रेस की झोली में जैजैपुर विधानसभा सीट का आना तय है।         

वैसे तो किस प्रत्याशी को टिकिट देना है ये फैसला पार्टी का होता है, लेकिन,ऐसे व्यक्ति को टिकिट देकर कॉंग्रेस को और भूपेश बघेल जी को भी आजमाना चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि किसी अन्य को टिकिट देकर कांग्रेस फंस जाए और ये सीट उनके हाथ से निकल जाए, खैर ये देखने वाली बात होगी कि पार्टी किसको टिकिट देती है, लेकिन जीत औऱ हार का फैसला तो जनता के ही हाथों में है।