चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन
चांपा (सलवा जुडूम न्यूज) आपको बता दे कि नगर पालिका परिषद चांपा के गुरुनानक वार्ड क्रमांक 21 के रोहिदास मोहल्ला एवम सीताराम गली में टेप नल से पेयजल के लिए पाइपलाइन विस्तार का कार्य प्रारंभ जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने भूमि पूजन कर नारियल फोड़कर शुभारंभ किया कार्य प्रारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को मूलभूत सुविधा प्राप्त हो इसके लिए वह लगातार प्रयासरत है बिजली पानी, सड़क , नाली और सफाई सहित
सार्वजनिक वितरण राशन दुकान पेंशन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करना हमारी जवाबदारी है नगर पालिका परिषद इसके लिए सदैव तैयार है पाइपलाइन विस्तार हो जाने से अपने घरों में वार्ड वासी नल कनेक्शन ले सकेंगे और निर्बाद रूप से पर जल आपूर्ति होगी इस अवसर पर प्रहलाद यादव ,मोहन सोनी, शांति देवांगन ,मोना सोनी ,मेटकू देवांगन सहित वार्ड वासी उपस्थित थे