छ ग चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन
कोरबा (सलवा जुड़ूम मीडिया) आपको बता दे कि जिला परिवहन कार्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। फर्जी दस्तावेज तैयार कर ड्राइविंग स्कूल संचालन करने का मामला सामने आया है। संचालक द्वारा ड्राइविंग स्कूल के नाम पर फर्जी तरीके से एक छोटे से कमरे में ड्राइविंग स्कूल चलाई जा रही है। सूत्रों की माने तो ड्राइविंग स्कूल की आड़ में हेवी लाइसेंस बनाने फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने का खेल किया जा रहा है जिसकी आड़ में मोटी रकम की उगाही की जा रही है।
इसके पहले भी कोरबा KORBA जिला परिवहन कार्यालय सुर्खियों में रहा है। यहां काम करने वाले कर्मचारियों के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं जिसमें नोट लेते हुए कुछ कर्मचारियों की तस्वीरों वाली वीडियो भी खूब चला है। फर्जी PUC सेंटर भी चलाए जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो कोरबा जिला परिवहन कार्यालय में अफसर और कर्मचारी नतमस्तक है, यहां कथित एजेंटो का बोलबाला है। अधिकारियों की केबिन कथित एजेंटो के लिए गुफ्तगू करने का केंद्र बना हुआ है। जिला परिवहन कार्यालय के बाहर से लेकर भीतर तक कथित एजेंटो के जलवे है। यही कारण है कि कार्यालय के सामने दिखने वाली सारी दुकानें जो अवैध रूप से बनाई गई है वह भी इन कथित एजेंटो का है, जिसे हटाने कई बार आदेश भी दिया गया लेकिन मजाल है जिला परिवहन अधिकारी इस पर कोई पहल कर सके।
क्या अधिकारी का नोटशीट खोलेगा राज?
सूत्र यह भी बताता है कि कथित एजेंट के मायाजाल में अधिकारी एवं कर्मचारी फस चुके हैं। ड्राइविंग स्कूल के नाम पर ली गई अनुमति एवं जिम्मेदार अधिकारी द्वारा जारी नोटशीट से सारी पोल खुल जाएगी। जल्द ही साक्ष्य के साथ इसका खुलासा किया जाएगा।