कोरबा जिले में मजदूरों का हो रहा शोषण, BJMTUC ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, 10 बिंदुओं में रखी मांग,,,

कोरबा जिले में मजदूरों का हो रहा शोषण, BJMTUC ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, 10 बिंदुओं में रखी मांग,,,
कोरबा जिले में मजदूरों का हो रहा शोषण, BJMTUC ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, 10 बिंदुओं में रखी मांग,,,

छ ग चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन

कोरबा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि जिले में ठेका मजदूरों का जमकर शोषण किया जा रहा है। जिले में संचालित निजी संस्थान, संयंत्र, उद्योग और खदानों में कार्य करने वाले मजदूर अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा पाने लालायित हो रहे हैं। यही नहीं शासन द्वारा मिलने वाले तमाम सुविधाओं पर भी ग्रहण लगाने का काम संबंधित संस्था के प्रबंधक और ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल (BJMTUC) ने मोर्चा खोल दिया है। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष गणेश साहू एवं जिला पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर कोरबा श्री दिनेश कुमार नाग को कलेक्टर के नाम मजदूर हित में 10 बिंदुओं पर मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। देश में कोरबा जिले की पहचान औद्योगिक जिले के तर्ज पर है। यहां प्रमुख रूप से SECL की कोयला खदानें, विद्युत संयंत्र, एल्युमिनियम प्लांट सहित सैकड़ो की संख्या में छोटे बड़े उद्योग संचालित है, जहां पर बड़ी संख्या में ठेका पद्धति में नियोजित ठेका मजदूर काम कर रहे हैं। वर्तमान में जिले में यह देखने एवं सुनने को आ रहा है कि कोरबा जिला अंतर्गत आने वाले एस.ई.सी. एल (SECL) के खदान में भू अर्जन के एवज में रोजगार के विभिन्न मामले लंबित है जिनका राज्य शासन द्वारा एक दल गठित कर यथा शीघ्र निराकरण करने की आवश्यकता है। इसके अलावा अधिकांश जगहों पर कार्य करने वाले ठेका मजदूरों के साथ जमकर भी शोषण किया जा रहा है, जिसमें उनके अधिकारों जैसे वेतन, ESIC, EPF, 8 घंटे से ज्यादा काम, सुरक्षा में लापरवाही सहित कई विसंगतियां हैं, जिसका समय-समय पर समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया में प्रकाशन भी हो रहा है तथा मजदूरों द्वारा भी जिला प्रशासन / संबंधित संस्थान के प्रबंधक को भी ज्ञापन सौंप कर मांग पूरी करने सड़क आंदोलन भी किया जाता है। परंतु अत्यंत खेद का विषय है कि आज भी संबंधित संस्था के प्रबंधक / जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदारों की मनमानी चरम पर है। जिले में आज भी ठेका मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जो की निंदनीय है। ठेका मजदूरों के हित में 10 बिंदुओं पर मांग करते हुए भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल ने आज कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपा है।