चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन
जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दें राज्य की भाजपा सरकार की नाकाम प्रशासनिक नीति व लचर कानून व्यवस्था के चलते जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में घटना घटित हुयी है इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिसका परिणाम जिले के आम जनता एवं निर्दोषजन को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है।* जिस लचर व्यवस्था के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा तत्वावधान में 18 जून मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से कचहरी चौक जांजगीर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा धरना कार्यक्रम के प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी व पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह , विधायक जांजगीर चांपा व्यास कश्यप विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश रमेश पैगवार कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।