चांपा कोरबा मार्ग की बदहाल सड़क ! मुख्य मार्ग की एक महिनें से अधिक समय हो गया बरसात में स्थिति और भी हैं बदतर,,,

चांपा कोरबा मार्ग की बदहाल सड़क ! मुख्य मार्ग की एक महिनें से अधिक समय हो गया बरसात में स्थिति और भी हैं बदतर,,,
चांपा कोरबा मार्ग की बदहाल सड़क ! मुख्य मार्ग की एक महिनें से अधिक समय हो गया बरसात में स्थिति और भी हैं बदतर,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) चांपा-कोरबा मुख्य मार्ग वार्ड नंबर-22 तिलक नगर के सामने सड़क की हालत इस कदर खराब और जर्जर हैं कि सड़क हैं या फिर गड्ढा पता ही नहीं चलता । सड़क के आमने और सामने नगर के रसूखदार अग्रवाल परिवार की फैक्टरी हैं जहां से प्रतिदिन भारी वाहनों की आवा-जावा इसी सड़क से होकर जाती हैं । पिछेले कुछ दिनों से लगितार बारिश के चलते स्थिति और भी बदतर हो चुकी हैं । इस बेहद खराब, जर्जर, सड़क, गड्ढों से होकर बड़े-बड़े जन-प्रतिनिधी नेता अफसर और मंत्री होकर गुजर रहे हैं लेकिन जरासा मरम्मत कर दे इस पर किसी भी का ध्यान नहीं हैं। चार दिन पूर्व मूसलाधार बारिश होने के कारण इस सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ था ,चार व्हीलर वाले तो किसी भी तरह से गाड़ी निकाली लेते थे दोपहिया या फिर पैदल यात्रियों के लिए तो और भी दुभर था । में की बात यह हैं कि इस जर्जर सड़क की मरम्मत लिखे जाने तक नहीं हो पाई हैं।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार साधवानी ने दैनिक समाचार-पत्रों से संबद्ध शशिभूषण सोनी से अपनी बातें साझा की ।उन्होंने बताया कि मैं प्रतिदिन की बार इस सड़क से होकर गुजरता हूं कई बार फोन वाट्सअप ,मैसेज और प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए फोटो खींचकर उच्चाधिकारियों को जगाने का कार्य किया लेकिन सभी बातें निर्थक साबित हुई ।कोई बात नहीं बनने पर अंततः ब्लाक कांग्रेस कमेटी चांपा शहर के तत्वावधान में और हमारे जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में आज़ पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों को स्थल पर जाकर सख्त हिदायत दी गई और चेतावनी लहरें में कहा गया कि अगर एक सफ्ताह में रोड़ को बनाने का कार्य नहीं किया गया तब हम स्थल पर ही धरने पर बैठ जायेगें । अर्थात् सड़क नही बनने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर ब्यास कश्यप ( विधायक ) , दांडी यात्री एडवोकेट अवधेश कुमार गुप्ता , (अध्यक्ष ) ,सुनील साधवानी कार्यकारी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस , चांपा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी अजय बंसल , राजेश अग्रवाल किशनलाल सोनी, इब्राहिम मेमन , उपकार सिंग ढिल्लो, विष्णु विश्वकर्मा ,उमेश तिवारी, भालचंद्र तिवारी, अनिल मोदी, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, रंजन कैवर्त, डुग्गु प्रधान ,गोविन्द देवांगन, बहादुर यादव, दिनेश्वर देवांगन, अमरजीत सलूजा, टिंकू मेमन, शिवदयाल कर्ष हरीश श्रीवास अंजुम अंसारी, राज सरोज पंकज शुक्ला राजू शर्मा ,मोहम्मद अली अंजुम अंसारी, राकेश कर्ष, खूबचंद देवांगन अनिल बनकर, जगदीश सोनी ,माणिक मसीह, अब्बास मेमन ,जीवन बंजारे, संतोष दुबे, सुमित चौहान, रूपेश गर्ग, राजेन्द्र देवांगन ,राकेश कर्ष, सुरेश कर्ष ,शिवा केवट, नितिन सोनी ,पोखराज, दुर्गेश कुमार, अनमोल महन्त ,राधेलाल देवांगन, कीर्तन दास, सुनील महन्त, सोनू ,युवराज, श्रीमति कंचन बाई, गौरी साहू, अंजली दास, बनू बेगम, बृहस्पति बाई, सावित्री, दुर्गा बाई ,धनेश्वरी बाई, स्नेहा पटवा, शिखा पटवा, भूमिका तिवारी ,कविता सोनी, रजनी यादव सरिता बाई मेला बाई ,गणेश बाई ,सावित्री बाई, नीलम साहू तीरथ चौहान शिवम गौरहा ,दीपक बरेठ, सत्या यादव, रफ़ीक मेमन सहित भारी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे ।