छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
जांजगीर-चांपा(सलवा जुडूम मीडिया) निराला साहित्य मंडल एवं निराला साहित्य महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 अगस्त 2024, रविवार को सायं 4 बजे डीबी तनिष्का, कोरबा रोड, सिवनी चौक, चांपा में महाकवि तुलसीदास जी की जयंती एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।
तुलसी जयंती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विनय पाठक, पूर्व अध्यक्ष, राजभाषा आयोग, छत्तीसगढ़ एवं कुलपति, थावे विद्यापीठ, गोपालगंज, बिहार उपस्थित होंगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता निराला साहित्य मंडल, चांपा के अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद, चांपा के पूर्व अध्यक्ष, राजेश अग्रवाल द्वारा की जाएगी । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जांजगीर-चांपा माननीय व्यास नारायण कश्यप, विधायक पामगढ़ माननीय शेषराज हरवंश, विधायक अकलतरा माननीय राघवेन्द्र सिंहजी, विधायक जैजैपुर माननीय बालेश्वर साहू , पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा माननीय विवेक शुक्लाजी, तुलसी साहित्य अकादमी छग, बिलासपुर के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र दुबेजी धर्मभूषण, कवि, गीतकार, साहित्यकार डॉ. श्रीधर गौरहा जी एवं मुख्य संरक्षक निराला साहित्य मंडल चांपा पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी विशेष रूप से मंचस्थ होंगे ।समारोह के दौरान, डॉ. दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ मथुरा वृंदावन से 24 जुलाई को कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में विद्या वाचस्पति डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने वाले द्विवेदी दंपति , डॉ. श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी एवं डॉ. रविन्द्र द्विवेदी को भी सम्मानित किया जाएगा । आयोजित महाकवि तुलसीदास जयंती एवं सम्मान समारोह अवसर पर निराला साहित्य मंडल चांपा के कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र बाजपेयी ने चांपा के निराला साहित्य महिला मंडल, अक्षर साहित्य परिषद, महादेवी वर्मा महिला साहित्य परिषद, एवं अंचल एवं जिले के सभी साहित्यिक, सामाजिक संगठनों, साहित्य अनुरागियों एवं साहित्य साधकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाने का सहृदयतापूर्वक अनुरोध किया हैं । साहित्य मंडल के मीडिया प्रभारी शशिभूषण सोनी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में निराला साहित्य मंडल चांपा के पं घनश्याम शर्मा, पं रामगोपाल गौरहा, अखिलेश-कोमल पाण्डेय, नागेन्द्र गुप्ता, प्रहलाद वैष्णव , डॉ भारती शर्मा, श्रीमती संगीता अग्रवाल, एडवोकेट श्रीमती रीतू तिवारी, श्रीमती मीरा-मिहिर पत्की सहित डीबी वेन्चर्स / तनिष्का ग्रुप के नरेंद्र शर्मा,अजय शर्मा, मंसूर खान एवं समस्त सदस्यगण जुटे हुए हैं।