केसरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने हर्षोल्लास से मनाई तुलसीदास जयंती समारोह,,,

केसरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने हर्षोल्लास से मनाई तुलसीदास जयंती समारोह,,,
केसरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने हर्षोल्लास से मनाई तुलसीदास जयंती समारोह,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

दिवस विशेष रामचरित मानस का पाठ करने से जीवन की हर समस्याओं का समाधान हो जाता हैं – श्रीमति शांता गुप्ता

चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केसरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता-महेंद्र गुप्ता के निवास स्थान पर भक्ति भावना के साथ तुलसीदास जी की जयंती मनाई । सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने गोस्वामी तुलसीदास एवं उनके द्वारा रचित रामचरित मानस की पूजा-अर्चना कर राम नाम का संकीर्तन किया । इस अवसर पर केसरवानी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को तुलसीदास जी की जयंती की बधाई दी और कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने हमें रामचरित मानस के रूप में एक महान अनुपम ग्रंथ दी हैं । गोस्वामी तुलसीदास जी रचित रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाता हैं । रामचरित मानस का पाठ करने से जीवन के हर समस्याओं का समाधान हो जाता हैं , इसलिए हर दिन मानस और रामायण का पाठ अवश्य करना चाहिए और अपने जीवन में उसे अनुसरण कर जीवन सफल बनाना चाहिए । आरती और नैवेद्य अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया । गुप्ता परिवार के द्वारा उपस्थित समाज के महिलाओं दो-दो रामचरित मानस भेंट किया गया , ताकि सामूहिक रूप से रामायण का पाठन कर सके । विशेष आमंत्रित शशिभूषण सोनी ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती शांता-महेंद्र गुप्ता, क्षमा रिंकी,अलका, अनुपमा,मंजू , दुर्गेश,विभा, सुशीला, प्रीति, कुमारी बाई, तृप्ति, सरला, दिव्या, मान्या मिल्की आदि के अलावा केसरवानी समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही ।