छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
न्यूज चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) जीवन एक यात्रा हैं इस यात्रा में मित्रों के साथ यात्रा करने का अलग ही आनंद हैं । शौकीन श्रद्धालु भक्त हर वर्ष असंख्य यात्री पर्यटन स्थलों की ओर रवाना होते हैं । कोई तिरुपति बालाजी, शिरडी साईं बाबा , बैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ देवालय , महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन , श्रीकृष्ण धाम द्वारिकाधीश , जगन्नाथ पुरी तो कोई चित्रकुट तो कोई मैहर के दर्शन-पूजन करने निकल जाते हैं । आजकल तीर्थों के अलावा प्रकृति की गोद में बसे हुए स्थलों की यात्रा करना पसंद करते हैं ।
*चित्त की शुद्धता,मन की पवित्रता और आत्मा में देवी-देवताओं करने की दर्शन-पूजन करने तथा प्रकृति की सानिध्य व सामीप्य प्राप्त करने नैला-जांजगीर और चांपा के श्रद्धालु भक्त विधायक व्यास कश्यप के साथ यात्रा किये ।*
साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि इन सबसे अलग नैला-जांजगीर और चांपा के श्रद्धालु भक्तों की एक टीम ने चित्त की शुद्धता ,मन की पवित्रता और आत्मा में देवी-देवताओं का दर्शन की कामना के साथ प्रकृति के सानिध्य और देव-दर्शन के लिए व्यास नारायण कश्यप विधायक जांजगीर-चांपा के साथ मैहर और चित्रकूट भ्रमण पर निकले और चार दिनों के बाद वापस भी लौट गए । इनके साथ सहयात्रियों में मुख्यतः राजेश कुमार पालीवाल , मनोज कालू अग्रवाल , पूर्व पार्षद चांपा पुरुषोत्तम शर्मा , पत्रकार पवन कुमार अग्रवाल ,धनराज गट्टानी ,संजय भोपाल पुरिया , देवेश बसाईवाल , और कमल बसाई वाल साथ-साथ रहे ।
*दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाने मित्र मंडली के साथ धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम बनाया और यात्रा वापसी पर भोग-भंडारा लगाया – पवन अग्रवाल ।*
पवन अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए और दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाने हमने मित्रमंडली के साथ धार्मिक यात्रा का प्रोग्राम बनाया । हमारी यह धार्मिक ही नहीं बल्कि देवी-देवताओं के प्रति आस्था और श्रद्धा की भावना प्रकट करती हैं । ईश्वरीय मान्यता हैं कि जो भी सच्ची आस्था और विश्वास से मां मैहर और कामतानाथ जी की यात्रा करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं । यात्रा की सफल आयोजन उपरांत वापस लौटने पर भोग-भंडारा आयोजित किया । भंडारा के दिन विधायक व्यास नारायण कश्यप , वरिष्ठ पत्रकार पवन अग्रवाल, समाजसेवी देवेश बसाईवाल, एल्डमेन मनोज कालू अग्रवाल शाल श्रीफल और स्मृति स्वरूप माता दी का फोटोग्राफ देकर सम्मानित किया गया ।
*प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सलूजा सहित मित्रों ने सफ़ल आयोजन पर दी बधाईयां ।*
प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा , सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता ,कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी , उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, संतोष देवांगन , डां राम खिलावन यादव, भूपेंद्र देवांगन , राज सिंह चौहान, विशेष मार्गदर्शक डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी तथा साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने सफ़ल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।