ऑल इंडिया पुलिस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024,,,

ऑल इंडिया पुलिस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024,,,
ऑल इंडिया पुलिस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे की हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर चम्पा की सदस्य *प्रियंका साहू* जो की रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पद पर पदस्थ हैं। प्रतियोगिता में *स्वर्ण* पदक हासिल कर जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हल्क फिटनेस क्लब आपकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग और मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस मॉडलिंग में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं, तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हल्क फिटनेस क्लब परिवार इनकी उपलब्धि से गौरवान्वित है और आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।