छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि डॉक्टर साहब हमारे राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष शताणी दरबार के अध्यक्ष रहे प्रचंड विद्वान तांत्रिक आचार्य गुरुजी सनत गुरुजी के बड़े सुपुत्र हैं, तथा ब्रह्मलीन गुरुजी तांत्रिकाचार्य चंद्रिका गुरुजी के नाती तथा नाथ संप्रदाय के संत तांत्रिकाचार्य स्वामी सुरेंद्रनाथ जी के भतीजे हैं, गुरुजी आदरणीय अवधेश गुरुजी अखिलेश गुरुजी के भतीजे हैं, डॉक्टर साहब को सभी ने जन्मदिन की बधाई दिए, बता दे कि डॉक्टर सार्थक राठौर साहब द्वारा कोरोना काल के प्रथम चरण एम्स हॉस्पिटल रायपुर में सेवा दे रहे थे, वहा लोगों की जो मदद किया और मानव जाति का उद्धार किया।
आज भी वह मंजर याद है, जब डॉक्टर साहब द्वारा उस समय का हालात को देखते हुए हर एक-एक आदमी का मदद किया, सेकंड वेब में जांजगीर रहते हुए, हर समय डॉक्टर साहब ने अमिर देखा ना गरीब देखा हर वक्त समाज और मानव सेवा को प्रथम पंक्ति में रखकर हम मानव हैं और मानव सेवा हमारा धर्म है, इस सिद्धांत को लेकर वह चले थे, और उसमें सफल भी हुए आज इस डॉक्टर सार्थक राठौर साहब का जन्म दिवस है, हम उन्हें बधाई देते हैं, और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं, हर वक्त डॉक्टर साहब पूरे भारत का दुखी रोगी भोगी गरीब अमीर सबका सहायता करते रहे, इन्हीं शब्दों के साथ हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं जन्मदिवस की अभी वर्तमान में डॉक्टर साहब द्वारा मां काली संगठन का विस्तार किया गया है, जिसमें वह संगठन के संस्थापक का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं, तथा पूरे 33 जिले में जिला अध्यक्षों का निर्वाचन कर प्रदेश स्तर पर भी निर्वाचन का कार्य संपन्न हुआ, जगह-जगह भंडारे का कार्यक्रम और खुशी का माहौल बढ़ते ही जा रहा है, दिवाली आने से पहले दिवाली की खुशी जैसे लग रहा है, राजधानी में भंडारे का बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा, जिले में कई जगह प्रसाद खिचड़ी पानी की उचित व्यवस्था आदि का विशेष योगदान किया, बता दे कि रायपुर राजधानी में महाकाली संगठन द्वारा दशहरा के विशाल मैदान मे उनके टीम ने वृहद भंडारे का आयोजन किया गया, दुर्गाष्टमी के नेताजी चौक में पानी बाटल का वितरण और साफ सफाई कार्यक्रम किया गया, दक्षिणेश्वर मां काली आश्रम में भंडार संगठन की और से किया गया, इस तरह आने वाले समय में मां काली संगठन पूरे राष्ट्र लेवल पर सेवा सर्वोपरि का कार्य करेगी, यह बीणा उठा करके डॉक्टर साहब चल पड़े हैं, मानव सेवा और समाज सेवा के कार्य में उसके इस कार्य में युवा लोग चर बढ़कर भाग ले रहे हैं, तथा एक नई पहल नई ऊर्जा के साथ मानव सेवा सर्वोपरि की धारणा को लेते हुए वह चल पड़े हैं, उनके कार्य को सराहनी देते हुए, आगे महाकाली संगठन का पूरे राष्ट्र और विश्व में जनहित कार्य के लिए हम सब उनके साथ हैं, ऐसे महानुभाव डॉ साहब को जांजगीर के सभी लोगो ने डॉक्टर साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए की बधाई दी गई।