जिला ब्यूरो आनंद कुमार
जांजगीर चांपा। जिला अस्पताल मार्ग में निर्माणाधीन आयुष पालीक्लीनिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसको 11 माह में पूर्ण करना है। भवन निर्माण का ठेका लक्ष्य कंस्ट्रक्शन बाराद्वार को दिया गया है जिसके द्वारा भवन निर्माण में अनियमितता बरतने किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इतना ही नहीं अफसरों से गठजोड़ कर कई जगह और भी निर्माण कार्य कराने का ठेका लिया गया है और वहां भी जमकर लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण में गुणवत्ता को ताक में रखकर जिम्मेदारों द्वारा जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। ऐसा हम नही वहां ही कार्य कर रहे मजदूरों ने इसका खुलासा किया है। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठेकेदार द्वारा ज्यादा कमाई के फेर में भवन का निर्माण गुणवत्ताहीन कराया जा रहा है। इसको लेकर कई मर्तबा जिम्मेदारों को भी अवगत कराया गया, लेकिन कहते हैं न कि पैसे और रसूख के आगे सभी बेबस नजर आते हैं। कमीशन ने जिम्मेदारों के भी हाथ को बांध रखा है, जिससे ठेकेदार पर कार्रवाई करने कतराते हैं। ऐसे में भवन निर्माण को लेकर जिम्मदार अफसर भी मूकदर्शक बने हुए हैं, जिससे शासन के पैसे का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। इसका सीधा फायदा ठेकेदार और जिम्मेदार अफसर उठा रहे हैं। 238.54 लाख रुपए की लागत से बन रहे जिले के आयुष पालीक्लीनिक भवन निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है। इसका ठेका लक्ष्य कन्सट्रक्शन बाराद्वार को दिया गया है, लेकिन भवन निर्माण में अनियमितता व लापरवाही बरती जा रही है। जिला अस्पताल वाले रोड में 238.54 लाख रुपए की लागत से आयुष पालीक्लीनिक जांजगीर के भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी कार्यपालन अभियंता छ.ग.मे.स.का. बिलासपुर है। फिलहाल भवन के निर्माण में गुणवत्ता की जांच करने जिम्मेदार आते है या ठेकेदार द्वारा ऐसा ही कार्य कराया जाएगा।
सरिया में बड़ा खेल
जिला अस्पताल मार्ग में निर्माणाधीन आयुष पालीक्लीनिक भवन के निर्माण सरिया का बड़ा खेल खेला जा रहा है। भवन में सरिया का उपयोग करने स्टीमेट मे अलग एमएम का सरिया लगाना है, मगर एमएम को कम ज्यादा कर अपनी जेब भरने का काम बेखौफ होकर किया जा रहा है।