बिलासपुर के शनिचरी रपटा पाटो पाट, अब तक 620.2 MM बारिश: पिछले साल की तुलना में 85.4 MM ज्यादा बरसात, खूंटाघाट फुल होने के करीब,,,

बिलासपुर के शनिचरी रपटा पाटो पाट, अब तक 620.2 MM बारिश: पिछले साल की तुलना में 85.4 MM ज्यादा बरसात, खूंटाघाट फुल होने के करीब,,,
बिलासपुर के शनिचरी रपटा पाटो पाट, अब तक 620.2 MM बारिश: पिछले साल की तुलना में 85.4 MM ज्यादा बरसात, खूंटाघाट फुल होने के करीब,,,

चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन

बिलासपुर (सलवा जुडूम न्यूज) आपको बता दे कि जिले की जीवन रेखा अरपा नदी शहर में पाटो पाट बह रही है। शनिचरी रपटा के बिल्कुल नीचे से पानी बह रहा है। पानी पुल के इतने करीब बह रहा है कि मानों राह चलते लोग इसे चुल्लू में भर लें। यह स्थिति पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण निर्मित हुई है। अरपा के उद्गम स्थल पेंड्रा और उसके कैचमेंट एरिया के पहाड़ों से लेकर शहर तक अच्छी बारिश हुई है। पिछले चौबीस घंटों में साढ़े तीन इंच बारिश हुई। 10 साल में अगस्त में चौथी बार इतना पानी बरसा उधर, लगातार बारिश के चलते अरपा भैंसाझार बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं। बारिश का आलम यह है कि तीन दिनों से गौरेला पेंड्रा, मरवाही में ताबड़तोड़ बारिश के चलते स्कूल की दो दिनों से छुट्टी करनी पड़ी। जिला मुख्यालय बारिश थमते ही शुक्रवार को मौसम खुलते साथ लोग सड़क, बाजार में भीड़ की शक्ल में नजर आए। खूंटाघाट फुल होने के करीब, 92.33 फीसदी पानी भरा जिले के सबसे बड़े खूंटाघाट बांध में आज सुबह 7 बजे तक 92 फीसदी जल भराव हो चुका था।

जल संसाधन विभाग के ईई सतीश सराफ ने मीडिया को बताया कि धान के खेतों की सिंचाई के लिए 27 जुलाई को बांध से पानी छोड़ा गया था। कैचमेंट एरिया यानी रतनपुर, कोटा के ऊपरी हिस्सों में इसी प्रकार वर्षा होती रही तो कुछ ही दिनों में बांध के वेस्ट वियर से पानी बहने लगेगा। बांध की कुल जल भराव क्षमता 192 एमसीएम है। वर्तमान में बांध में 177.571 एमसीएम पानी भर चुका है। जिले में अब तक 620 एमएम बारिश दर्ज जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 620.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 534.8 मि.मी. से 85.4 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश बेलगहना तहसील में 64 मिमी और सबसे कम बारिश 9.2 मिमी बिल्हा तहसील में रिकॉर्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर में 43 मिमी, मस्तूरी में 31.8 मिमी, तखतपुर में 22 मिमी, कोटा में 31 मिमी, सीपत में 26.6 मिमी, बोदरी में 34.4 मिमी, बेलतरा में 22 मिमी, रतनपुर में 28 मिमी एवं सकरी में 39 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1162 मिमी है।