छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
न्यूज़ बिलासपुर (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि जिंदगी के एक मोड़ पर पहुंचकर बीते हुए वर्षों को देख कर कुछ ऐसा ही ना करने का मलाल न रह जाए तो दिल से जो करना चाहते हैं वह समय रहते जरुर कर लेना चाहिए । दरअसल जीवन सुख-दु:ख का संगम हैं । इन पलों में सिर्फ़ मां ही सच्ची हमदर्द होती हैं । घर-परिवार और विद्यालय की ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करती हुईं श्रीमति हीरा सोनी बिलासपुर ( बहनजी ) ने अपनी सुपुत्री सुश्री हिमानी सोनी ऊर्फ छोटी का जन्मदिन स्पेशल केयर सेंटर में व्यक्तिगत रूप से विकलांग बच्चों के साथ मनाई ।
*दिव्यांग बच्चों की सेवा सबसे बड़ा धर्म हैं, आंखों में आसूं नहीं बल्कि चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए ।*
पूर्व पार्षद तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शशिप्रभा सोनी तथा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शांता-महेंद्र गुप्ता तथा डॉ धनेश्वरी जागृति, मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा जिला जांजगीर-चांपा ने बतलाया कि दिव्यांग बच्चों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म हैं और इस धर्म को सबसे करीब ले जाता हैं, जब हम उनकी आंखों में आसूं नहीं बल्कि चेहरे पर मुस्कान ला सके और यह कार्य कर दिखाया हैं स्वर्णकार समाज की उर्जावान महिला तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय लोधी पारा सरकंडा बिलासपुर की शिक्षिका श्रीमति हीरा सोनी ऊर्फ सोनिया तथा उनकी सुपुत्री सुश्री हिमानी सोनी ने ! ऐसे बच्चे जिन्हें कुदरत ने सामान्य नहीं बल्कि स्पेशल बनाकर भेजा हैं । हिमानी बिटिया रानी ने अपना जन्मदिन उनके साथ मनाया और सबके चेहरे पर मुस्कान ला दिया।
*सच्ची सेवा वही हैं जो बिना किसी अपेक्षा या स्वार्थ के किया जाए – शशिभूषण सोनी।*
साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने कहा कि सच्ची सेवा वही हैं जो कि बिना किसी अपेक्षा के की जाएं । शिक्षिका श्रीमति हीरा सोनी उर्फ सोनिया सोनी ने समर्पित सेवाओं की एक मिसाल पेश की हैं । हम-सब को भी इस तरह के परमार्थ कार्य में सहयोग बनना चाहिए । सबसे मजेदार बात यह हैं कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय लोधी पारा पुराना सरकंडा,बिलासपुर की शिक्षिका श्रीमति सोनिया बहनजी समय-समय पर परमार्थ कार्य करते रहती हैं । महिने में जो कुछ भी तनख्वाह प्राप्त करती हैं उसमें से एक अंश धर्मार्थ कार्य के लिए अलग करती हैं । अपने खून पसीने की कमाई का यह दान निश्चय ही अनुपम और प्रेरणास्पद हैं । श्रीमति हीरा सोनी ऊर्फ सोनिया बहनजी के इस जज्बे को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं । प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा ने कुमारी हिमानी सोनी ऊर्फ छोटी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाईयां दी ।
*नारी शक्ति प्रतिभा सम्मान समारोह में श्रीमति हीरा सोनी सम्मानित , बेटी की भी सहभागिता ।*
छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कोसा ,कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा में दिनांक 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया । डीबी तनिष्का कोरबा-चांपा रोड स्थित सिवनी चौक चांपा में इस समारोह में छः प्रांत की विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विलक्षण और प्रतिभा सम्पन्न महिलाओं को सम्मानित किया गया था। उर्जावान महिला श्रीमति हीरा सोनी बिलासपुर को शैक्षणिक कार्य में महती योगदान के लिए नारी शक्ति प्रतिभा सम्मान समारोह -2024 में 101 महिलाओं में से उन्हें वरीयता क्रम में सर्वोत्तम अंक देकर सम्मानित किया गया था। समारोह में मां हीरा सोनी अपनी बेटी हीमानी के साथ शामिल हुई ।
*मां और बेटी दोनों का रिश्ता प्यारा-सा ।*
एक मां और बेटी का रिश्ता अनोखा ही नहीं बल्कि प्यारा-सा होता हैं । बेटी की पहली शिक्षक मां ही होती हैं । पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ वह अपनी बेटी को व्यवहारिक ज्ञान भी देती हैं । श्रीमति हीरा अपनी बेटी को बचपन से लेकर अभी तक सामाजिक वर्जनाओं का सामना करना सिखा रही हैं । कहने का सीधा-सा मतलब यही हैं कि एक मां अपनी बेटी को गोद से लेकर उसकी जिंदगी में हर क़दम और घर से बाहर रखने तक सीख और संस्कार देती हैं ।