नगर के पत्रकार तथा पोर्टल न्यूज़ के संपादक चंद्रशेखर पाण्डेय को मातृ शोक * श्रीमति अंबिका देवी के निधन में प्रेस क्लब चांपा ने शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात और शोक-संवेदना व्यक्त किया,,,

नगर के पत्रकार तथा पोर्टल न्यूज़ के संपादक चंद्रशेखर पाण्डेय को मातृ शोक * श्रीमति अंबिका देवी के निधन में प्रेस क्लब चांपा ने शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात और शोक-संवेदना व्यक्त किया,,,
नगर के पत्रकार तथा पोर्टल न्यूज़ के संपादक चंद्रशेखर पाण्डेय को मातृ शोक * श्रीमति अंबिका देवी के निधन में प्रेस क्लब चांपा ने शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात और शोक-संवेदना व्यक्त किया,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दें कि नगर के पत्रकार तथा पोर्टल न्यूज़-24 के संपादक चंद्रशेखर पाण्डेय तथा राजेश कुमार पाण्डेय की मातुश्री तथा ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित स्मृति शेष मनहरण पाण्डेय की पत्नी श्रीमति अंबिका देवी पाण्डेय का निधन दिनांक 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को हो गया हैं। वे 85 वर्ष की थी । स्नेहिल , मिलनसार तथा धर्मपरायण महिला के निधन पर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक तथा प्रेस क्लब चांपा ने शोक जताया हैं ।

*प्रेस क्लब चांपा ने पाण्डेय निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात और शोक-संवेदना व्यक्त किया गया।*

प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा , संरक्षक भृगुनंदन शर्मा सचिव, डॉ मूलचंद गुप्ता , कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, संतोष प्रधान तथा विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी ने गायत्री मंदिर के पास स्थित पाण्डेय निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात कर शोक-संवेदना व्यक्त किया । शोकपत्र का वाचन डॉक्टर रविंद्र कुमार द्विवेदी ने किया । वह इस प्रकार हैं –

श्रीयुत चंद्रशेखर पाण्डेय, राजेश पाण्डेय जी,चांपा

दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को आपकी पूज्यनीय मातुश्री श्रीमति अंबिका देवी पाण्डेय के असामायिक निधन से हम-सब स्तब्ध हैं। यह हमारे और आपके परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति हैं । आपकी माताजी का सहज-सरल एवं उदात्त व्यक्तित्व हमारे और आपके पथ को सदा आलोकित करता रहेगा तथा आपका आशीर्वाद हम सभी के साथ बना रहेगा । परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना हैं कि वह आपके शोक-संतृप्त परिवार को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। दिवंगत आत्मा को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित ।

हम हैं आपके ‌अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता एवं सदस्य गण पंजीकृत प्रेस क्लब चांपा ।*

घर-परिवार और समाज के लिए अनुकरणीय थी श्रीमति पाण्डेय !*

सहृदय प्रेस क्लब चांपा संरक्षक भृगुनंदन शर्मा , अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा , सचिव मूलचंद गुप्ता , कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी , उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, संतोष कुमार प्रधान , डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी तथा शशिभूषण सोनी ने धार्मिक आस्था रखने वाली श्रीमति अंबिका देवी पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर घर-परिवार और समाज के लिए उनके अनुकरणीय कार्य का स्मरण किया । साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि स्मृति शेष मनहरण पाण्डेय का परिवार ब्राह्मण पारा बड़े मठ जगन्नाथ मंदिर के पास हमारे ससुर घनश्याम लाल सोनी गुरुजी के घर के पिछवाड़े में ही वर्षों तक निवासरत थे । अलग-अलग जाति के होने के बावजूद दोनों परिवारों में भातृत्व प्रेम था । हमारी सासु मां श्रीमति उर्मिला देवी सोनी और श्रीमति अंबिका पाण्डेय सगी बहनों के समान थी । ईश्वर का बनाया हुआ गज़ब का रीत हैं , जब भी अंबिका पाण्डेय जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी के दर्शन-पूजन करने आती तब उर्मिला देवी से जरुर भेंट-मुलाक़ात करती थी । अंबिका पाण्डेय के निधन से श्रीमति उर्मिला देवी क्षुब्द हैं ।

प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा सहित मित्रों ने परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की । *

जिसके हाड़-मांस और अस्थि-मज्जा से हम बने हैं वो मां हमको छोड़कर चली गई हैं – चंद्रशेखर पाण्डेय ।*पत्रकार चंद्रशेखर पाण्डेय , राजेश पाण्डेय , पौत्र राहुल तथा आश पाण्डेय ने भाव-विह्वल होकर कहा कि ‘ जिसके हाड़-मांस और अस्थि-मज्जा से हम-सब बने हुए हैं आज़ वो भी हमें छोड़कर चली गई । अंबिका देवी मां अब नहीं रही ! ‘ शोकाकुल वातावरण में प्रेस क्लब चांपा ने परिवार जनों को ढ़ाढस बंधाया और शोकाकुल परिवार के सभी सदस्यों से मुलाक़ात कर यादगार पल की फोटो लिया । इस अवसर पर विनोद कुमार तिवारी, राम खूबवानी, आलोक कुमार , सहित अन्यान्न्य लोग मौजूद थे । दुःख की इस बेला में शामिल होने पर चंद्रशेखर पाण्डेय परिवार ने भी प्रेस क्लब चांपा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की ।