छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
जांजगीर चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि मड़वा ताप विद्युत कामगार एवं भू-विस्थापित श्रमिक संघ, एटक जिला – जांजगीर- चांपा छ. ग. संगठन एटक से संबद्ध है, के द्वारा भू-विस्थापितों को नौकरी दो, की मांग को लेकर चरणबद्ध अनिश्चित कालीन हड़ताल दिनाँक – 20/10/2024 को सातवाँ दिन भी लगातार भू-विस्थापितों की उपस्थिति बराबर बनी हुई है।
भू-विस्थापित अपने मांग के प्रति जागरूक हो चूकें है अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। एटक के बैनर तले भू-विस्थापितों की मांग को उठया गया है।आज दिनांक 20/10/2024 को छत्तीसगढ़ राज्य एटक (अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के महामंत्री का. हरिनाथ सिंह जी एवं एटक जिला परिषद जांजगीर- चांपा के उपाध्यक्ष का. महेशराज सिंह बनाफर (अकलरा) चरणबद्ध अनिश्चित कालीन हड़ताल को समर्थन देने धरना स्थल अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र के प्रवेश द्वार चौक, दर्राभांठा चांपा में शामिल हुए। एटक महासचिव का. हरिनाथ सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी भू-विस्थापितों के द्वारा अपने हक की लड़ाई लड़ी जा रही है वो सराहनीय कदम है आप सभी शांति भाव से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आप सभी को सफलता जरूर मिलेगी। अगर प्रशासन द्वारा आप की मांग पर कोई उचित पहल नहीं की जाती है तो क्रम बद्ध हड़ताल करना होगा। मैं एटक के महासचिव होने के नाते आप सभी की हर संभव सहयोग करने का वादा करता हूँ। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य एटक की ओर से आर्थिक सहायता व पूरे प्रदेश के साथियों से आप की इस लड़ाई के लिए साथ देने की अपील करूँगा।
पूरा छत्तीसगढ़ राज्य एटक आप के आंदोलन का समर्थन करता है और जब भी आवश्यकता होगी जब तक आपको नौकरी नहीं मिल जाती हम आप सभी के साथ खड़े रहेंगे। का. महेश राज सिंह बनाफर जी ने अपने कहा कि हम सभी जिला परिषद के साथियों का भी सहयोग आप के साथ है आपकी लड़ाई कठिन जरूर है पर सफलता जरूर मिलेगी। लाल झंडा आपके साथ है।
जिला सचिव का. राजेश शुक्ला, अध्यक्ष का. सुधीर यादव, रघुनंदन सोनी, श्याम कुमार बरेठ, लोचन, अनुराधा शुक्ला, आशा सोनी, रानू वैष्णव, नसीम बानो, संगीता सावरकर, जानकी पटेल, नवधा बरेठ,शिवनाथ बरेठ, सरजू बरेठ,लक्षमीनारायण साहू, अनंद राम साहू, आदि मड़वा तेन्दुभांठा के ग्राम वासी लगभग दो सौ की संख्या में उपस्थित थे।