*सोणा कितना सोना हैं•••* टाईम हाई GOLD PRICE OF INDIA, धनतेरस और दीपावली से ठीक पहले ही सराफा बाजार में सोना 80250 प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा,,,

*सोणा कितना सोना हैं•••* टाईम हाई GOLD PRICE OF INDIA, धनतेरस और  दीपावली से ठीक पहले ही सराफा बाजार में सोना 80250 प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा,,,
*सोणा कितना सोना हैं•••* टाईम हाई GOLD PRICE OF INDIA, धनतेरस और  दीपावली से ठीक पहले ही सराफा बाजार में सोना 80250 प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

जांजगीर-चांपा(सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतें बढ़ने से धनतेरस से पहले ही चमचमाती हुई सोने ने आज़ एक नई ऊंचाइयों को छू लिया । धारणा यह हैं कि धनतेरस के त्यौंहार से सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती हैं , जिसकी वज़ह से सोना-चांदी की कीमतें आसमान छूती हैं , लेकिन कारण कुछ और ही हैं । देश के सराफा बाजार में आज़ प्रति दस ग्राम हाजिर सोना समाचार लिखने तक 80250 रुपए के पार निकल गया हैं ।

फर्म शशि ज्वेलर्स के संचालक शशिभूषण सोनी ने बताया कि एक कहावत याद आ जाता हैं कि हे भगवान ! मैं जो कुछ भी खरीदूं वह सब सोना हो जाएं ! तथास्तु ऐसा ही हो , यह वरदान मिलते ही मांगने वाले का सब-कुछ यानी कि घर-द्वार, सामग्री और यहां तक की भोज्य पदार्थ भी सोने में तब्दील हो गई । खुशी-खुशी में अपनी बेटी-बेटी को छुआ तो वह भी सोने में परिवर्तित हो गया । दरअसल ऐसा ही वाक्यांश सोने में हो रहा हैं । सारी दुनिया सोने के प्रति दीवानगी के कारण यह संभव हो रहा हैं । अगर आप सोने या फिर चांदी की खरीददारी करने जा रहे हैं तो घर बैठे ही सर्च कर दोनों बहुमूल्य धातुओं के भाव पता कर लें कि कौन किस भाव पर मिल रहा हैं ।