सक्ती जिले में डॉ चरणदास महंत का फूंका गया पुतला, मुर्दाबाद के नारे,,,

सक्ती जिले में डॉ चरणदास महंत का फूंका गया पुतला, मुर्दाबाद के नारे,,,
सक्ती जिले में डॉ चरणदास महंत का फूंका गया पुतला, मुर्दाबाद के नारे,,,

चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन

सक्ती (सलवा जुड़ूम न्यूज) आपको बता दे कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. चरणदास महंत का पुतला दहन किया। पुलिस ने पुतले को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की बहस और झूमाझटकी भी हुई।

बता दे कि डॉ. महंत ने कुछ दिन पूर्व जांजगीर दौरे पर बहुजन नायक कांशीराम के खिलाफ एक बयान दिया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि 1985 में कांशीराम यहां आए थे। सांसद बनने उस समय यहां तोड़फोड़ हुई थी। बंटवारा हो गया था। यहां के ओबीसी एसटी, एससी को भड़काने की कोशिश की गई थी। उनको हम फिर से एकजुट करना चाहते हैं।