चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन
कोरबा (सलवा जुड़ूम न्यूज) आपको बता दे कि कोरबा में फिर से सेक्स रैकेट का बाजार सजने लगा है. पुलिस ने मकान मालकिन सहित 3 लोगों को पकड़ा है, इसके पहले 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक शहर में पुलिस की अलग अलग टीम ने एमपी नगर मुख्य मार्ग पर संचालित हो रहे देह व्यापार के ठिकाने पर कार्रवाई की। मौके से मकान मालकिन के अलावा दो युवतियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार फिर से यहां अनैतिक गतिविधियां शुरू हो गई है, जिसके कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोतवाली टीआई रुपक शर्मा सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे और पुलिस कर्मियों ने इस अड्डे पर कार्रवाई की। बता दें कि पुलिस द्वारा इससे पहले भी यहां पर कार्रवाई करने के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।