विश्व हिन्दु परिषद छत्तीसगढ़ के दुर्गा वाहिनी प्रान्त शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आवासीय शिविर 9 मई से 17 मई 2024 तक सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में, बहने जुटेंगी प्रांत शौर्य प्रशिक्षण को सफल बनाने में जुटी दुर्गा वाहिनी,,,

विश्व हिन्दु परिषद छत्तीसगढ़ के दुर्गा वाहिनी प्रान्त शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आवासीय शिविर 9 मई से 17 मई 2024 तक सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में, बहने जुटेंगी प्रांत शौर्य प्रशिक्षण को सफल बनाने में जुटी दुर्गा वाहिनी,,,
विश्व हिन्दु परिषद छत्तीसगढ़ के दुर्गा वाहिनी प्रान्त शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आवासीय शिविर 9 मई से 17 मई 2024 तक सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में, बहने जुटेंगी प्रांत शौर्य प्रशिक्षण को सफल बनाने में जुटी दुर्गा वाहिनी,,,

छ ग चीफ रिपोर्टर भूपेंद्र देवांगन

सक्ति (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि विश्व हिन्दु परिषद् के कार्य में दुर्गा वाहिनी की बहनों की महती भूमिका है, इस विषय को ध्यान में रखकर बहनों को शारिरीक व मानसिक दृष्टि से सक्षम बनाने के लिये छत्तीसगढ़ प्रान्त का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आगामी 9 मई से 17 मई तक पत्थलगांव शहर मे आयोजित है, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि संगठन के स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा करके प्रशिक्षार्थियों को तैयार कर अधिक से अधिक संख्या में भेजने आग्रह किया गया है,

ताकि बहनें यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यक्षेत्र में जाकर बड़ी संख्या में बहनों को जोड़ सकें। जिसमें वाहिनी का कार्य विस्तार एवं दृढीकरण करने में सुविधा हो सके एवं कार्य को गति मिल सके। उपरोक्त शिविर आगामी वर्ग अवधि 09 मई साय से 17 मई 2024 प्रातः तक है,वर्ग स्थल सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव होंगा,इसमें अहर्ताए कक्षा 10वीं अध्ययनरत छात्रा या 15 वर्ष से 35 वर्ष तक होंगी, वर्ग पूर्णतः आवासीय रहेगा। अपने दैनिक उपयोग की सामग्री दवाई इत्यादि साथ लेकर आयें। एवं भौजन हेतु थाली, गिलास, कटोरी साथ में लावें। मौसम अनुकुल ओढ़ने एव बिछाने के कपड़े साथ लावे व शारीरिक के लिये कोई सा भी जुता लेकर आयें।

गणवेश सफेद सलवार सुट, सफेद जुता, सफेद मोजा, कैसरीया दुपट्टा, कंधे के उंचाई तक दण्ड (लाठी) अनिवार्य रूप से लायें,वर्ग शुल्क 150 रू. (एक सी पचास रूपये) मात्र देय होगा,अपने सामानों की सूची 2 प्रति में बना कर लावें। 1 प्रत्ति सूची वर्ग में जमा करें,किमती वस्तु अपने साथ लेकर नहीं आना है। जैसे-मोबाईल, कैमरा, चैन आदि,विशेष वर्ग अवधि में घर जाने की अनुमति नहीं रहेगी, अतः पूर्ण मानसिकता के साथ आयें,उपरोक्त वर्ग हेतु संपर्क सूत्र- पवित्र मोहन बेहरा 6265278600,,बजरंग शर्मा 78040003100,चूणामणि यादव 8120894184,,कु० रश्मि महंत 7746883041 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है, एवं कार्यक्रम की तैयारीयो मे इति भूषण पांडेय (प्रांत मंत्री) 9425547871, श्रीमती रंजीता दास (प्रांतीय संयोजिका) 9691111845,श्रीमती मंजुषा पाटले-9584183645,पूजा जैन 7987525153 एवम प्रीति दुबे 7999457891 जुटे हुए है।