सिटी रिपोर्टर आयुष गोरख
बिलासपुर (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर आरआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ आरआई संतोष देवांगन को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।दरअसल जमीन के काम को काफी दिनों तक RI अटकाया हुआ था, काम नहीं करने पर राजस्व निरीक्षक से प्रार्थी ने जब संपर्क किया तो, उसने 1 लाख रिश्वत की मांग कर ली। इसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। ACB ने पूरे मामले की जांच की और फिर शिकायत सही पाया। आज एसीबी के अधिकारी सफेद लिबास में तहसील कार्यालय पहुंचे थे, जहां जैसे ही RI ने 1 लाख रिश्वत लिया वैसे ही सफेद लिबास में मौजूद ACB भी के अधिकारियों ने राजस्व इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। RI से पूछताछ चल रही है।