छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
सक्ती (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं मनरेगा के तहत विभिन्न निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की लेकर देवरी पंचायत के उप सरपंच संतोष गबेल द्वारा पिछले एक वर्ष से लगातार शिकायत करने के बाद भी जांच अधिकारियों द्वारा मामले में पलीता लगाने का काम किया जा रहा था।भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर उप सरपंच द्वारा मामले की शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, वित्त मंत्री सहित कलेक्टर, एसडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप में शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई करने मांग की थी, बावजूद कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस पूरे मामले को लेकर हमारे द्वारा 19 जुलाई 2024 को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी।खबर प्रकाशन होने के बाद ही सक्ती जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने मामले की जांच को लेकर आदेश जारी किया है और एक सप्ताह के भीतर जांच कर जांच प्रतिवेदन मय अभिमत सहित रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कलेक्टर द्वारा मामले में जांच आदेश जारी करने के बाद से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर द्वारा मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यों की जांच टीम गठित की गई है। कलेक्टर द्वारा गठित टीम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) को अध्यक्ष, उप संचालक कृषि, जिला सक्ती एवम् कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संभाग – जांजगीर दोनों को सदस्य बनाया गया है। ये तीन सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेंगे।