छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि पूर्व मंत्री लोकप्रिय जन नेता स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की 46वी पुण्यतिथि शासकीय बिसाहू दास महंत चिकित्सालय में मनाई गई जिसमें महंत जी के कनिष्ठ पुत्र श्री राजेश महंत जी पौत्र सूरज चरणदास महंत, सृजन राजेश महंत, श्रीमती श्रद्धा महंत ने स्वर्गीय महंत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को फल एवं ब्रेड का वितरण किया और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की और पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने मरीज एवं उनके परिजनों के लिए पार्षद निधि से शीतल पेय जल के लिए वाटर कूलर प्रदत्त किया एवं शासकीय बरपाली स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए पार्षद निधि से वाटर कूलर दिया।