✴️प्रेस नोट✴️✴️जांजगीर चाम्पा पुलिस✴️✴️दिनांक 24 मार्च 2023✴️

⏺️अंर्तजिला संगठित गिरोह का पर्दाफाश**⏺️ फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोटर सायकिल बिक्री करते थे**⏺️गिरोह सेे 36 मोटरसायकिल कुल कीमती 17 लाख 40 हजार रूपया किया गया जप्त**⏺️साथ ही कम्प्यूटर, प्रिंटर, लैपटाप एवं मोबाईल भी किया गया जप्त**⏺️मोटरसायकिल चोरी करने वाले 04 एवं चोरी करके खपाने वाले 05 कुल 09 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार**⏺️चोरी करके मोटरसायकिल को सुने पेट्रोल पंप एवं रेल्वे स्टेशन में रखते थे जिसे 02-03 दिन बाद लेकर जाते थे**⏺️ गिरोह के सदस्य रात्रि में मोटरसायकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे**⏺️ घर के बाहर रखी मोटरसायकिल को चोरी करते थे**⏺️विगत 05 महीनों में मोटरसायकिल चोरी की घटना को अंजाम दिये है।**⏺️गिरोह के सदस्यों द्वारा जिला जाजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, सक्ती एवं बलौदा-बाजार में चोरी की घटना को दिया गया अंजाम**⏺️ गिरोह के सदस्यों द्वारा जिला जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सक्ती एवं कवर्धा से मोटरसायकल की चोरी किये थे।**⏺️गिरोह के सदस्य रात्रि में पेण्ड्रा से 01 मोटरसायकिल में तीन सवारी निकलते थे, दो तीन स्थानों में चोरी करते थे।**⏺️गिरोह के सदस्यों के पास 35 अलग-अलग मोटरसायकिल की चाबी मिली है जिसका प्रयोग करके चोरी करते थे।**⏺️प्रत्येक गाड़ी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर गौरेला- पेण्ड्रा -मरवाही क्षेत्र में 30-35 हजार में बेचते थे**⏺️मोटर सायकिल चोरी की गिरोह का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधि./कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा रूपये 5000 नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।**मोटरसायकल चोरी करने वाले आरोपीः-*01. दिनेश कुमार चक्रधारी उर्फ बेटु उम्र 22 वर्ष निवासी नेवसा थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।02. अजय कुमार प्रजापति उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी बस्ती बगरा थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।03. शिवम प्रजापति उर्फ मिंटु उम्र 18 वर्ष निवासी सिंचाई नगर गौरेला जिला गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही।04. यशवंत कुमार पोर्तेे उम्र 23 वर्ष निवासी रामगढ़ बस्ती थाना पेण्ड्रा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।*मोटरसायकिल चोरी कर खपाने वाले आरोपी का नामः-*01. बजरंगी प्रजापति उम्र 42 वर्ष निवासी कोटमीकला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।02. किशन कुमार रोहणी उम्र 22 वर्ष निवासी नेवसा थाना गौरेला जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।03. सीताराम प्रजापति उम्र 45 वर्ष निवासी बोकरामुड़ा थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला- पेण्ड्रा- मरवाही।04. सुरेश कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी रामगढ़ फुलवारी पारा थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला -पेण्ड्रा-मरवाही।05. रामकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी लमना थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही।*संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 23 मार्च 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चांपा शहर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिसकी तस्दीक हेतु थाना चांपा से टीम रवाना की गई जहॉ 04 संदिग्ध व्यक्ति दो मोटरसाइकिल में मिले जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। उक्त संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा जिला जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सक्ती एवं कवर्धा जिले सेे मोटरसाइकिल चोरी कर गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही के क्षेत्र में मोटरसाइकिल खपाने के लिए अपने सहयोगियों के पास रखना बताया गया। जिस पर विशेष टीम का गठन कर कर जिला गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही भेजा गया। जहॉ चोरी करने वालों के अलावा 5 अन्य सहयोगी मिले जिनके द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल को खपाने का प्रयास किया जा रहा था। उक्त आरोपियों से कुल 36 मोटरसाइकिल तथा आपराधिक घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल बरामद की गई। चोरी की घटना का मास्टरमाइंड दिनेश कुमार चक्रधारी के घर की तलाशी लेने पर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने हेतु फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं दस्तावेज तैयार करने वाली कंप्यूटर प्रिंटर एवं अन्य सामग्रियों के साथ.साथ बड़ी मात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाये जाने हेतु प्रयुक्त प्लास्टिक कार्डस मिले जिसे धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया । मोटर सायकल चोरी करने एवं उसे खपाने वाले कुल 09 आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1)(4) जाफौ/379 भादवि के तहत् कार्यवाही की जा रही है। *जप्त मोटरसाइकिल का विवरण, चेचिस नंबर, कंपनी का नाम*01MBLHAR057J9K11189 हीरो एच एफ डीलक्स02 MBLHAR20XJGK13 385 हीरो एच एफ डीलक्स03 M BLHAW1 41M9 K0 0052 हीरो एच एफ डीलक्स04 MBLHAR201HGJ 18577 हीरो एच एफ डीलक्स05 MBLHA11ATF9F 11255 हीरो एच एफ डीलक्स06 MBLHA11ATF9H 09 231 हीरो एच एफ डीलक्स07 MBLHA11EWD9A409 47 हीरो एच एफ डीलक्स08 MBLHA11ED99D 14101 हीरो एच एफ डीलक्स09 MBLHA11ALF9A38 251 हीरो एच एफ डीलक्स10 MBLHAR201HGC083 80 हीरो एच एफ डीलक्स11 MBLHAW132MHG 02988 हीरो एच एफ डीलक्स12 ME4JC83411G019802 हीरो एसपी 12513 MD2A11C45HWB2 3873 बजाज पल्सर14 MBLHAC026K9D223 72 हीरो एच एफ डीलक्स15 MBLHAW14XMGK1 3524 हीरो एच एफ डीलक्स16 ME4JC65AAKT18257 होंडा सीबी साइन17 MBLHA7152J4D16 936 हीरो एच एफ डीलक्स18 MBLHAR202JHL04 337 हीरो एच एफ डीलक्स19 MBLHA11ALE9H117 04 हीरो एच एफ डीलक्स20 MBLHAR204J9k165 00 हीरो एच एफ डीलक्स21 MBLHAR238H4D02 395 हीरो एच एफ डीलक्स22 MBLHA050J9E04884 हीरो एच एफ डीलक्स23 MBLHA11ATGGA0 1267 हीरो एच एफ डीलक्स 24 MBLHAW024KGJ072 75 हीरो एच एफ डीलक्स25 MBLHAW025KHA054 50 हीरो एच एफ डीलक्स26 MBLHAR057H9F040 85 हीरो एच एफ डीलक्स27 MBLHAR205HGF019 91 हीरो एच एफ डीलक्स28 MBLHA11EWD9G23 625 हीरो एच एफ डीलक्स29 ME4JC855HMT103 236 होंडा साइन30 MBLHA11AZF9K05 462 हीरो एच एफ डीलक्स31 MBLHA11ATG9A121 41 हीरो एच एफ डीलक्स32 MBLHA11EWC9L2 6461 हीरो एच एफ डीलक्स33 MBLHAR206J9K143 92 हीरो एच एफ डीलक्स34 MBLHA11ALF9C10 845 हीरो एच एफ डीलक्स35 ME4JC734HHT09455 0 सीबी साइन36 MBLHA100GGHB78 507 हीरो स्पलेंडर*पुलिस अधि/कर्मचारी का विवरणः-*निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उनि सुरेश ध्रुव, उनि पुष्पराज साहू, सउनि मुकेश पांडेय, रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राकेश तिवारी, राजकुमार चंद्रा, बलवीर सिंह, आर. मनीष राजपूत विरेन्द्र टंडन, विवेक सिंह, अर्जुन यादव, शहबाज अहमद, आकाश कलोसिया, सीताराम सूर्यवंशी एवं जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के उप निरीक्षक योगेश अग्रवाल, आरक्षक राजेश शर्मा, रामकृष्ण मिश्रा एवं साईबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंतर्जिला मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाले अधि./कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 हजार रूपये नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया साथ ही उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज बिलासपुर की ओर प्रेषित की गई।