कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी हटवारा चौक, चांपा में अखंड रामनाम सप्ताह यज्ञ; उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से आए प्रसिद्ध भजन-कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन गायन, के साथ नृत्य का अनुठा प्रदर्शन,,,

कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी हटवारा चौक, चांपा में अखंड रामनाम सप्ताह यज्ञ; उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से आए प्रसिद्ध भजन-कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन गायन,  के साथ नृत्य का अनुठा प्रदर्शन,,,
कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी हटवारा चौक, चांपा में अखंड रामनाम सप्ताह यज्ञ; उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से आए प्रसिद्ध भजन-कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन गायन,  के साथ नृत्य का अनुठा प्रदर्शन,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

न्यूज़ चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा में कांसा और पीतल के बर्तन बनाने वाले कसेर-कंसारी समाज के लोगों द्वारा प्रतिवर्ष श्रावण मास में अखंड रामनाम सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 5 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक किया जा रहा हैं । होम ,हवन और पूर्णाहुति 17 अगस्त को होगा । यह परंपरा लगातार 149 वर्षों से जन-सहभागिता से नगर के हृदय स्थल हटवारा चौक कसेर पारा चांपा में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता हैं । उड़ीसा और छत्तीसगढ़ अंचल के कोने-कोने से भजन-कीर्तन मंडली गायन और नृत्य के साथ अनूठा प्रदर्शन करती हैं । इस दौरान सामूहिक ज्योति कलश भी प्रज्ज्वलित रहता हैं ।

कंसारी समाज द्वारा आयोजित रामनाम सप्ताह कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े का कार्यकर्ताओं के साथ स्थल पर आगमन हुआ , जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर समाज के लोगों से कई दशकों से आयोजित हो रहे अखंड रामनाम सप्ताह विषयक जानकारी ली और भविष्य में समाज के लोगों को सामाजिक उत्थान के लिए अपने सांसद मद से हर संभव सहयोग देने का वचन दिया । इस अवसर छत्तीसगढ़ राज्य ऊर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सलीम मेमन,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष सोनी, राजन गुप्ता ,धीरज सोनी, संतोष जबल ,गुड्डू केसरवानी, ज्वाला प्रसाद ,गौतम यादव, ईश्वर कंसारी , सूर्य प्रकाश,राम कंसारी,केशव कंसारी, भास्कर कंसारी, अशोक कंसारी, घासी राम कंसारी, पार्षद टीकम कंसारी, रमेश कुमार कंसारी, शशिभूषण सोनी, श्रवण,सुमन , भोला कंसारी सहित अन्यान्य लोगों के साथ समाज की महिलाएं और पुरुष उपस्थित रही । इसी तरह रविवार दिनांक 12 अगस्त को जांजगीर-चांपा विधायक व्यास नारायण कश्यप भी अपने नगर प्रवास के तहत हटवारा चौक चांपा में स्थल पर पहुंचकर रामचंद्र जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दर्शन-पूजन लिए । उनके साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील साधवानी, पार्षद नागेंद्र गुप्ता,एल्डमेन राजकुमार सोनी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार सोनी, राजेश सोनी , पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रितेश शर्मा, गोविंदा वैष्णव सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

*प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा सहित सदस्य बुधवार को रामनाम सप्ताह में रहेंगे सहभागी ।*

धार्मिक आस्था रखने वाले शशिभूषण सोनी ने बताया कि रामनाम को किसी एक सांचे बंधन में नहीं बांधा जा सकता हैं, रामचंद्र जी का चरित्र सिंधु की भांति हैं । अपार , अपरिमित , और अनंत हैं । एक धारा ज्ञान की धारा और दुसरी धारा चरित्र ऐसे कि वन जाने पर भी भगवान राम माता कैकेई के प्रति दुराभाव नहीं रखे । उनके मन में सबके लिए श्रद्धा और आज्ञा का भाव रहा , उनकी सह्दयता देखिए लंका से लौटने पर माता कैकयी के गले से लिपट जाते हैं ,यही अखंड भाव सार्वजनिक अखंड रामनाम सप्ताह यज्ञ समिति के पदाधिकारियों का हैं । स्नेह और सम्मान के साथ प्रेस क्लब चांपा को आमंत्रण-पत्र दिया और सहजता से क्लब के अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा ने स्वीकार कर बुधवार दिनांक 14 अगस्त सायंकाल 07:30 बजें से पहले सहभागिता सुनिश्चित करने का वचन दे दिया । इस अवसर पर क्लब के सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता विक्रम तिवारी गौरव गुप्ता, डॉ रामखिलावन यादव, सीताराम नायक,शशिभूषण सोनी, बलराम पटेल , अनिल मोदी,करण भाटिया, शैलेष शर्मा , डॉ रविंद्र द्विवेदी, शनि कुमार लहरे, भूपेंद्र देवांगन (सलवा जुड़ूम मीडिया), विवेक शर्मा, संगम दुबे सहित अन्यान्य पत्रकार बंधु शामिल होंगे ।