ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा द्वारा निकाली गई संविधान यात्रा,,,

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा द्वारा निकाली गई संविधान यात्रा,,,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा द्वारा निकाली गई संविधान यात्रा,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

*न्यूज़ चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दिनांक 14 अगस्त 2024 दिन बुधवार को संविधान यात्रा निकाली गई । यह यात्रा नगर के हृदय स्थल बापू बालोद्यान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नगर भ्रमण करते हुए सुभाष चौंक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के मूर्ति पर फूल माला और दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुई । संविधान यात्रा हेतु सर्वप्रथम बापू बालोद्यान के प्रांगण स्थल पर एक मंच पर सभी कांग्रेस जन एकत्रित हुए । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत को आमंत्रित किया । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इसके बाद सभी वरिष्ठ जनों को संविधान यात्रा के बारे में वक्तव्य देने के लिए आमंत्रित किया गया। इस कड़ी में सर्वप्रथम जिला प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने संविधान के बारे में विस्तार से बताते हुए अपनी बातें रखी । संविधान यात्रा पर विस्तार से नपाध्यक्ष चांपा जय कुमार थवाईत , समद बेग, मोहम्मद इब्राहिम मेमन प्रदेश प्रतिनिधि , गिरधारी यादव, अखिलेश-कोमल पांडेय सहित वरिष्ठ जनों ने अपनी बातें रखी ।

तेज बारिश के बाद भी यह यात्रा बापू बालोद्यान से नगर भ्रमण करते हुए ‌रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम ,

गीत के साथ महात्मा गांधी अमर रहे, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रहे, तिरंगे झंडे की जय, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद राहुल गांधी, जिंदाबाद के नारे लगते रहे। यह यात्रा सुभाष चंद्र बोस जी मूर्ति के पास पहुंच कर संपन्न हुईं ।

जोन प्रभारी अनिल मोदी जी ने आभार व्यक्त हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील साधवानी, जय थवाईत, हरदेव देवांगन, (पार्षद)नागेंद्र गुप्ता, पुसउ सिदार, रंजन कैवर्त, दिनेश्वर देवांगन, गोविन्द देवांगन श्रीमती अंजली देवांगन, श्रीमती गीता सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यनारायण देवांगन, रामबाई स्वर्णकार, कस्तूर चंद देवांगन, इब्राहिम मेमन, भालचंद्र तिवारी, किशन सोनी, समद बेग, अनिल मोदी, अमरजीत सलूजा, अखिलेश पांडेय, गिरधारी यादव, अंजुम अंसारी, माणिक मसीह, राजेन्द्र देवांगन, श्यामलाल देवांगन, शिवशंकर निषाद, ओम थवाईत, जीवन बंजारे, राकेश जोशी, अजय सोनी, रमेश प्रजापति, राजू देवांगन, विष्णु गाड़ा, हाशिम खान, ललित देवांगन एवम रमेश बरेठ उपस्थित रहे ।