छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
जांजगीर-चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 25 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डीबी तनिष्का कोरबा रोड स्थित सिवनी चौक के पास चांपा में हुआ। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षिका श्रीमति अनिता मिर्झा का सम्मान किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत तथा विशिष्ट अतिथि में जांजगीर-चांपा के विधायक व्यास नारायण कश्यप, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह,जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू , पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, छत्तीसगढ प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष ( संगठन ) डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, सुश्री धानी पटेल पत्रकार रायपुर सहित अन्यान्य अतिथि थे । समारोह की अध्यक्षता माननीय ईश्वर दुबे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट युनियन रहे । इस अवसर पर आयोजित समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता , कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी , उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता , मीडिया प्रभारी संतोष देवांगन , आशिष अग्रवाल , करन भाटिया , डॉ रामखिलावन यादव , बलराम पटेल, भूपेंद्र देवांगन, विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी व मार्गदर्शन रविंद्र द्विवेदी सहित अन्यान्न्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
*नारी केवल परिवार की धुरी नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष ।*
इस अवसर पर आयोजित समारोह में डॉ चरणदास महंत ने कहा कि प्राचीन काल से ही नारी का सम्मान होता रहा हैं । आज़ की नारी शिक्षा विज्ञान , कला और राजनीति यानी कि हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं । उन्होंने कहा कि नारी केवल परिवार की धुरी नहीं हैं बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमति अनिता मिर्झा अकलतरा, श्रीमति हीरा ऊर्फ सोनिया सोनी बिलासपुर, डॉ कुमुदिनी द्विवेदी प्राचार्या, श्रीमति रेखा गुप्ता सहित सामाजिक क्षेत्र कार्य करने वाली पूर्व पार्षद श्रीमती शशिप्रभा-शशिभूषण सोनी को नारी प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया ।
*शिक्षा के लिए पूर्णतः समर्पित अनिता मिर्झा ।*
श्रीमति अनिता मिर्झा ऐसी महिला हैं जो ग्रामीण इलाकों में छोटे-छोटे बच्चों को निःस्वार्थ भाव से शिक्षा प्रदान करने में विश्वास रखती हैं । शासकीय स्कूल से दिन भर अध्यापन कार्य करने के बाद अपने घर में स्कूली बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी प्रदान करने के साथ-साथ पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराती हैं । इसके साथ सामाजिक कार्यों में भी दिलचस्पी लेती हैं । उनका कहना हैं कि अनेक प्रयासों के बाद हमारी जाति के गरीब वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा को ओर क़दम बढ़ाते हैं। इसके लिए हम-सब हर तरह से उनको मदद देते हैं । लगातार चुनौतियों और दृढ़ संकल्प से आज़ विद्यार्थी आगे बढ़ रहें हैं ।
*उत्साह से प्रफुल्लित श्रीमति हीरा सोनी ।*
शासकीय प्राथमिक विद्यालय लोधी पारा बिलासपुर की शिक्षिका श्रीमति हीरा ऊर्फ सोनिया सोनी शैक्षणिक , सांस्कृतिक , साहित्यिक और सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में सक्रिय रहती हैं । स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त श्रीमति सोनिया सोनी सक्षम संस्थान से जुड़कर आंख और देहदान का संकल्प पत्र भरकर भेज चुकी हैं । वह कई बार ज़रुरत मंद मरीजों का रक्तदान कर चुकी हैं । साथ-साथ गरीज और मध्यम वर्ग के बच्चों को स्कूल के बाद मुफ्त शिक्षा प्रदान करती हैं । इन सब कार्यों के लिए विभिन्न संगठनों और संस्थाओं ने पुरस्कृत किया हैं ।
*विद्या वाचस्पति सम्मान से विभूषित श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी ।*
विद्या वाचस्पति डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित डॉ कुमुदिनी द्विवेदी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए हैं और उनके शिक्षा एवं साहित्य पर लेखन ने शिक्षा साहित्यिक जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया हैं । उनके द्वारा लिखित पुस्तकों और लेखों ने समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया हैं और उन्होंने अनगिनत छात्रों को प्रेरित किया हैं है । श्रीमती द्विवेदी लायनेस क्लब चांपा के अध्यक्ष /सचिव रहते हुए महिला सशक्तिकरण, नारी शिक्षा,बालिका शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अनवरत योगदान दिये हैं जिसके लिए उन्हें महामहिम राज्यपाल के हाथों श्रेष्ठ शिक्षिका का सम्मान 2004 से नवाजा गया हैं। उल्लेखनीय हैं श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला साक्षरता अधिकारी जांजगीर चांपा के रूप में अपने सेवा दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर चुकी हैं और अनेकों सम्मान एवं अलंकरण से सम्मानित हैं ।
*साहित्यिक , सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अग्रणी श्रीमति शशिप्रभा सोनी ।*
अपने दम पर अपनी पहचान बनाने वाली श्रीमति शशिप्रभा सोनी साहित्य,समाज और धार्मिक कार्यों में आस्था रखती हैं । वो महादेवी महिला साहित्य समिति द्वारा महिला रत्न तथा सत्यम शिवम सुंदरम संस्थान चांपा द्वारा चांपा रत्न से विभूषित हैं । नगर पालिका परिषद चांपा में सक्रिय महिला पार्षद रह चुकी हैं । और हर वर्ष तीर्थ स्थल पर भ्रमण करने निकलती हैं । उनका कहना है कि तीन ऐसी चीजें हैं जो कि मैं सदा अपने मन में बसा कर रखती हूं वह हैं दया, दीनता और नीति। मैं हर दम सबके लिए कृतज्ञता का भाव रखती हूं । मुझे लगता हैं कि इस संसार में हम मनुष्य के ऊपर ईश्वरीय शक्ति विद्यमान हैं। आगे बढ़ने के लिए हमें सिर्फ कोशिश करनी चाहिए सफलता अपने आप मिल जाती हैं । समाज और देश ने हमें बहुत दिया हैं और मैं हरदम यही कोशिश करते रहती हूं कि ईश्वर सबकी मनोकामना पूरी करे । इसी तरह के विचार श्रीमति रेखा गुप्ता,शांता महेंद्र गुप्ता श्रीमति कल्याणी केसरवानी, रजनी,पी रीतू रेड्डी,समीष्ठा कंसारी, रजनी सोनी, डॉ प्रीति सोनी, डॉ लक्ष्मी सराफ , डॉ भारती शर्मा, संगीता अग्रवाल, सुश्री नंदिनी बघेल, गीता सोनी ने भी व्यक्त की हैं ।