राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान एवं नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह संपन्न *राज्य भर से पधारें 101नारी शक्तियों को मुख्य अतिथि डां चरणदास महंत एवं विशिष्ट अतिथियों ने किया सम्मानित ।**,,,

राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान एवं नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह संपन्न *राज्य भर से पधारें 101नारी शक्तियों को मुख्य अतिथि डां चरणदास महंत एवं विशिष्ट अतिथियों ने किया सम्मानित ।**,,,
राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान एवं नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह संपन्न *राज्य भर से पधारें 101नारी शक्तियों को मुख्य अतिथि डां चरणदास महंत एवं विशिष्ट अतिथियों ने किया सम्मानित ।**,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्राओं का मुख्य अतिथि डां चरणदास महंत जी के हाथों हुआ सम्मान ।

न्यूज चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) *छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब , जांजगीर-चांपा के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान एवं नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह- 2024 का आयोजन डीबी तनिष्का परिसर में हुआ । आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डां. चरणदास महंत , नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा विधायक माननीय व्यास नारायण कश्यप , अकलतरा विधायक माननीय राघवेंद्र सिंह , पामगढ़ विधायक माननीय शेषराज हरबंश, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब माननीय कुलवंत सिंह सलूजा , रायपुर की पत्रकार सुश्री धानी पटेल नगरपालिका अध्यक्ष चांपा जय थवाईत, नपाध्यक्ष जांजगीर -नैला गढ़ेवाल तथा अन्यान्य अतिथि मंचस्थ थे । इस अवसर पर मुख्यतः ठाकुर गुलजार सिंह , राघवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत , सुरेश पैगवार , पुर्व नपाध्यक्ष चांपा राजेश अग्रवाल, उद्योगपति धीरेन्द्र बाजपेयी , ब्लॉग कांग्रेस अध्यक्ष सुनील साधवानी, पार्षद नागेन्द्र गुप्ता, बट्टु चंद्र देवांगन मंच पर विशेष रूप से उपस्थित थे ।

*समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित तथा स्वागत-सत्कार से हुआ ।*

खचाखच भरे पंडाल तथा रिमझिम-रिमझिम बारिश में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय ईश्वर दुबे ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण, चंदन , वंदन एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। इस अवसर पर सुमिरन कौर ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा के पदाधिकारियों द्वारा मंचस्थ माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को कौसेय वस्त्र, श्रीफल एवं गुलदस्ते से आत्मीय अभिनंदन किया गया । छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात्, छत्तीसगढ़ के 36 विधाओं एवं आयामों तथा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले 101 नारी शक्तियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया ।

*जिले के चार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।* छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले जांजगीर-चांपा ज़िले के चार मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । जिनमें मुख्य विभोर गुप्ता, आदेश शुक्ला, खुशबू देवांगन,सिद्धी सोनी ने परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित की ।

*सबसे खास बात – अतिथियों को नेपाल से लाए गए रुद्राक्ष माला भेंटकर आत्मीय अभिनंदन किया गया ।*

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि माननीय चरण दास महंत सहित सभी नव-निर्वाचित विधायकों को मोमेंटो स्मृति चिन्ह नेपाल से लाये रूद्राक्ष भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया । तत्पश्चात् उद्बोधन का क्रम प्रारंभ हुआ ।

*नारी समाज की आधार शिला और हर क्षेत्र में उसकी भूमिका अद्वितीय हैं – श्रीमति सविता गोस्वामी विदुषी ।*

आयोजित सम्मान समारोह अवसर पर सर्व प्रथम परम आदरणीया तथा श्रीमद्भागवत विदुषी श्रीमती सविता गोस्वामी ने नारी शक्ति का महत्त्व और उसकी गरिमा पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि नारी समाज की आधार शिला हैं और हर क्षेत्र में उसकी भूमिका अद्वितीय हैं । भारतीय संस्कृति में नारी को देवी स्वरूप माना गया हैं ।

*नारी केवल परिवार की धुरी नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं – डॉ चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष।*

मुख्य अतिथि माननीय डॉ. चरणदास महंत ने अपने वक्तव्य में नारी की महत्ता और उसकी सामर्थ्य का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही नारी शक्ति का सम्मान रहा हैं । नारी शक्ति स्वरूपा हैं । आज की नारी शिक्षा , विज्ञान , कला , राजनीति हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं । उन्होंने कहा कि नारी केवल परिवार की धुरी नहीं हैं , बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं । उन्होंने उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज के हर क्षेत्र सहित राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी जगह बनाएं ।

*नारी केवल घर की रौनक नहीं बल्कि समाज का निर्माण भी करती हैं – राघवेंद्र सिंह विधायक अकलतरा ।*

माननीय विधायक अकलतरा राघवेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में नारी के अद्वितीय योगदान का स्मरण कराया । उन्होंने कहा कि नारी न केवल घर की रौनक होती हैं , बल्कि समाज का निर्माण भी करती हैं ।

*नारी केवल जननी नहीं बल्कि सशक्त समाज कर्ता हैं: व्यास नारायण कश्यप विधायक ।*

माननीय विधायक जांजगीर-चांपा व्यास नारायण कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी का सम्मान और उसकी गरिमा को बनाए रखना समाज का परम कर्तव्य हैं । उन्होंने कहा कि नारी केवल एक जननी नहीं , बल्कि एक सशक्त नेतृत्व कर्ता भी हैं, जो समाज को नई दिशा दे सकती हैं ।

*नारी की महत्ता को समझना और सम्मान देना बड़ी बात हैं – बालेश्वर साहू विधायक ।*

माननीय विधायक जैजैपुर बालेश्वर साहू ने नारी के प्रति अपने आदर और सम्मान को व्यक्त करते हुए कहा कि नारी की महत्ता को समझना और उसे समुचित सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य हैं । उन्होंने कहा कि नारी शक्ति केवल परिवार की धुरी नहीं हैं , बल्कि समाज और राष्ट्र की शक्ति भी हैं ।

*सफल संचालन डॉ रविंद्र द्विवेदी ने काव्यात्मक अभिनंदन करते हुए किया ।*

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविन्द्र द्विवेदी , सुमिरन कौर एवं डॉ. बोधी राम साहू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । समारोह में सहभागिता डॉ मूलचंद गुप्ता , विक्रम तिवारी, संतोष देवांगन, आशिष अग्रवाल , जतिंदर पाल सिंह, शशिभूषण सोनी, करण भाटिया ,बलराम पटेल , डॉ रामखिलावन यादव शुभ संकेत पोर्टल न्यूज़, भूपेंद्र देवांगन सलवा जुड़ूम पोर्टल न्यूज़, शनि लहरे संपादक राजधानी से जनता तक समाचार-पत्र सहित अन्यान्य पत्रकार बंधुओं ने सुनिश्चित किया ।

*समारोह के अंत में सूस्वादु भोजन का आनंद ।*

कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा राजेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया । समापन पर सभी उपस्थित जनों ने डीबी तनिष्का के सौजन्य से आयोजित स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया । आयोजित सम्मान समारोह अवसर पर अंचल के जन-प्रतिनिधि गण , महिला प्रतिभा सम्मान से सम्मानित नारी शक्तियां, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब चांपा जांजगीर-चांपा के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्य गण, अंचल के प्रबुद्ध नागरिक गण, साहित्यकार, डीबी तनिष्का के समस्त प्रबंधक, कर्मचारी स्टाफ भारी संख्या में मौजूद थे ।