छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
न्यूज नैला जांजगीर (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि नगरपालिका परिषद नैला जांजगीर क्षेत्र के वार्ड क्र 01 भाटापारा नैला महिला अरोग्य समिति के सदस्यों एव कोषाध्यक्ष सावित्री लदेर द्वारा घर घर जाकर बताया कि बरसात के पानी एकता होने पर जैसे कुलर फ्रिज बर्तन डिस्पोजल टायर आदि मे पानी भरने से डेगु उत्पन्न होते हैं और मितानीन पांचो देवी लदेर द्वारा बताया गया कि उनका लक्ष्ण के बारे में बताया एवं जिसमे तेज बुखार आना, जी मचलाना, सिर दर्द होना, शरीर में लाल रंग दाना होना, आंख के ऊपरी हिस्सा में दर्द होना, ऐसा लक्ष्ण दिखने पर तुरंत शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा नैला मे जाकर खून की जांच करवाऐ। और मोहल्ला के सभी गाली में जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें मितानीन पांचो देवी लदेर, सावित्री लदेर, कोषाध्यक्ष महिला अरोग्य समिति नैला, प्रेमा बाई सुर्यबशी, सीया बाई सुर्यबशी उपाध्यक्ष नई रोशनी अम्बेडकर मिशन नागरिक सामाजिक संगठन नैला, फिरतीन यादव, कु. अंशुका, सईदा मितानीन, गिरजा कश्यप, शाकिला बानो, ललिता बाई, हेमलता , अनिता , कु निधी लदेर, वासु लदेर , प्रिंस कुमार, एव मोहल्ला वासी उपस्थित थे।