फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर-चांपा; एक-दिवसीय वेडिंग फोटोग्राफी फिल्म एंड बिजनेस वर्कशॉप सम्पन्न,,,

फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर-चांपा; एक-दिवसीय वेडिंग फोटोग्राफी फिल्म एंड बिजनेस वर्कशॉप सम्पन्न,,,
फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर-चांपा; एक-दिवसीय वेडिंग फोटोग्राफी फिल्म एंड बिजनेस वर्कशॉप सम्पन्न,,,

छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन

न्यूज़ चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि फोटोग्राफर व विडियो ग्राफर संगठन द्वारा वेडिंग फिल्म बिजनेस का एक दिवसीय वर्कशॉप दिनांक 25 अगस्त ,2024 को हांटल रंग महल रिसोर्ट चांपा में सम्पन्न हुआ , जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारीयों ने उत्साह और उमंग के साथ सहभागी बने । लंबी प्रतीक्षा के पश्चात् आयोजित इस वर्कशॉप की बात को रखने में फोटोग्राफर युनियन सफल हुए । कार्यक्रम की उपस्थित से संगठन एवं पूरे छत्तीसगढ़ में इस बात की चर्चा है की यह आयोजन बहुत ही सफल अच्छे से हुआ ।

इस कार्यक्रम के मैटर थे मनीष राठौर रायपुर से , कोरबा से मॉडल के रूप में ज्योतिका चौहान , मेकओवर वैदेही , शक्ति से आए हुए थे । इन तीनों की सहयोग से हमारा कार्यक्रम और भी सुनहरा हो गया और फोटोग्राफरों को यह कार्यक्रम बहुत ही पसंद आया संगठन द्वारा जो भी इस कार्यक्रम को लेकर उपहार की घोषणा किए थे वह सभी उन्हें प्रदान किया गया । दैनिक समाचार पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी से चर्चा करते हुए अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि संगठन के द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का मार्कशीट में हरेक फोटोग्राफरों को वितरण किया गया।

मनीष राठौर मैटर एवं संगठन के अध्यक्ष दुबे का सम्मान किया गया । आयोजित कार्यक्रम पर कैमरा के तकनीकी जानकारी फ़ोटोग्राफ़ी ,सिनेमैटिक फ़िल्म, फ़ोटोग्राफ़ी बिज़नेस की जानकारी के साथ-साथ बहुत सारे नए अनुभवों से फ़ोटोग्राफ़र लाभान्वित हुए । जिला जांजगीर-चांपा और सक्ति संगठन द्वारा समय-समय पर ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने प्रयास जारी रहेगा , जिसमें जिले एवं प्रदेश के फ़ोटोग्राफ़रों को भरपूर लाभ मिल सके ।