छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
*न्यूज़ चांपा(सलवा जुडूम मीडिया) आपको बता दे कि चांपा-कोरबा मार्ग पर स्थित ग्राम उच्च मिट्ठी के कृषक महेश राम खांडेय तथा श्रीमति सावित्री देवी खांडेय के पुत्र रोहन कुमार खांडेय एवं सुपुत्री कुमारी चित्र रेखा खांडेय का छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ हैं, चयनित होने पर पूरा परिवार गौरवान्वित हैं । शशिभूषण सोनी ने बताया कि होनहार दोनों भाई-बहन की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा गांव के ही शासकीय स्कूल उच्चभिट्ठी में हुई थी विद्यालयीन शिक्षा पूरी करने के बाद शासकीय मयूरध्वज महादानी कालेज चांपा में उच्च शिक्षा प्राप्त किया । प्रतिभाशाली रोहन एवम् चित्र रेखा के चाचा नरेश खांड़ेय भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं । सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित किए जाने पर दोनों भाई-बहन को बधाईयां देने तांता लगा हैं । प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, डॉ रामखिलावन यादव , स्वतंत्र पत्रकार व साहित्यकार अनंत कुमार थवाईत, भूपेंद्र देवांगन सलवा जुड़ूम न्यूज़-24 तथा शशिभूषण सोनी ने बधाई एवं शुभकामना दिया हैं ।