छ ग चीफ ब्यूरो प्रमुख भूपेंद्र देवांगन
पटाखों की लंबी लड़ियां, काजू-बादाम और मिठाइयों से सजी हुई चांदी की तश्तरियां !
दीपावली पर अनिल सोनी परिवार ने स्वागत-सत्कार , आगंतुक अतिथियों के अभिनंदन में खड़े हैं द्वार !!
न्यूज़ चांपा (सलवा जुडूम मीडिया) ।दीपावली अपने साथ ढ़ेर सारी , उत्साह उमंग और भ्रातृत्व प्रेम लेकर आती हैं । रंग-रोगन से घर का कोना-कोना जगमगा जाता हैं । व्यापारी इस दिन अपने बही-खाता से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत करते हैं वही आपस में मिलकर प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं । दीपावली के पावन अवसर पर स्वर्णकार समाज के मार्गदर्शक अनिल कुमार सोनी ने अपने नवीन प्रतिष्ठान में दोहरा उत्सव का माहौल रहा ,क्योंकि यहां लक्ष्मी-पूजन के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जो कि उत्सव के आनंद को दुगुना कर दिया ।
उत्सवीं माहौल दिखाई पड़ा , व्यंजनों का आनंद लिया ।
प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा के सचिव शशिभूषण सोनी ने बताया कि मिठान्न के बिना दीपावली का त्यौंहार अधूरा लगता हैं । दीपावली में हर किसी के घर जाने पर स्वागत-सत्कार मिठाई से किया जाता हैं । हमारे प्रियवर अनिल कुमार सोनी और उनकी अर्द्धांगिनी श्रीमति रेखा सोनी ने दीपावली के मौके पर बाजार से बनी हुई मिठाई लाने के बजाएं अपने घर पर ही काजू कतली, शुद्ध देसी घी के गोंद का लड्डू बनवाया और मनुहार पूर्वक परोसा साथ में काजू-बादाम , किसमिस,चाकलेट और पेय पदार्थ दिया । होममेड मिठाईयां गुणवत्ता के हिसाब से खरी तो थी ही उनमें मिलावट का अंदेशा भी नहीं था । आमंत्रित केंद्रीय स्वर्णकार समाज के संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, केंद्राध्यक्ष जयदेव सोनी, निर्देशक रमेश सोनी, पूर्व सचिव अधिवक्ता संतोष सोनी, केंद्रीय पदाधिकारी मधुसूदन सोनी, प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति अध्यक्ष रामवल्लभ सोनी, सचिव शशिभूषण सोनी, डॉ रमाकांत सोनी, शाति कुमार सोनी,
संतोष जयश्री, विनोद कुमार, दिलीप कुमार , राजेश कुमार,गणेश प्रसाद, टंकेश्वर,गौरव, समीर, चिंटू, कीर्ति कुमार , श्रीमति दुर्गेश नंदिनी, मंजु देवी, सुमन, पूर्व पार्षद शशिप्रभा सोनी सहित अन्यान्न्य लोग उपस्थित रहे ।
घर-आंगन में शुभ दीपावली सेल्फ़ी ज़ोन आकर्षण का केंद्र ।
रोशनी का त्यौंहार मनाने के लिए दो-दिन पूर्व अनिल सोनी ने आग्रह पूर्वक आमंत्रण-पत्र दिया था । अपने नवीन प्रतिष्ठान को दीपों , मोमबत्तियों और बिजली के झालरों से सुसज्जित किया । अपने घर-आंगन में रंगोली बनवाकर सेल्फ़ी ज़ोन लगाया और आमंत्रित लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए सेल्फ़ी और ग्रुपिंग फोटो खिंचवाया ।
एक-दुसरे को बधाई के साथ गले मिले ।
दीपावली का त्यौंहार आध्यात्मिक अंधकार पर प्रकाश की जीत , बुराई पर अच्छाई और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का पर्व हैं । इस अवसर पर पूरी व्यवस्था को सोनी परिवार के युवा अंकित और सुश्री आंचल सोनी ने संभाला और द्वार पर आएं अतिथियों का स्वागत अभिवादन करके तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई देते हुए किया । स्वर्गीय सुरेश सोनी के सुपुत्र अनिल कुमार-सुनील सोनी परिवार की ओर आयोजित समारोह में मेहमान नवाजी से सभी अभिभूत हुए ।